राज ठाकरे के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज, लहराई थी तलवार

महाराष्ट्र नव निर्माण सेना (MNS) के मुखिया राज ठाकरे की मुश्किलें आने वाले दिनों में बढ़ने वाली हैं. उनके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज हो गया है.

Advertisement
MNS प्रमुख राज ठाकरे (फाइल फोटो) MNS प्रमुख राज ठाकरे (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 2:54 PM IST
  • राज ठाकरे के खिलाफ केस दर्ज
  • राज ठाकरे ने ठाणे में कार्यक्रम के दौरान तलवार पकड़ी थी

महाराष्ट्र नव निर्माण सेना (MNS) के मुखिया राज ठाकरे (Raj Thackeray) की मुश्किलें आने वाले दिनों में बढ़ने वाली हैं. उनके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज हो गया है. ठाणे में हुए एक कार्यक्रम के दौरान राज ठाकरे ने तलवार लहराई थी, इसपर यह केस दर्ज हुआ है. महाराष्ट्र के गृह विभाग की तरफ से यह जानकारी दी गई है.

Advertisement

सीएम उद्धव ठाकरे के भाई राज ठाकरे के खिलाफ ठाणे के नौपाड़ा में आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज हुआ है. उनके साथ अविनाश जाधव और रविचंद्र मोरे पर भी केस हुआ है.

बता दें कि राज ठाकरे (Raj Thakrey) ने मंगलवार को ठाणे में आयोजित रैली को संबोधित किया था. यहां पर दिया गया उनका एक बयान भी चर्चा में है. उन्होंने महाराष्ट्र की सरकार से 3 मई तक मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने की धमकी दी थी.

MNS प्रमुख राज ठाकरे के हाथ में थी तलवार

ठाकरे ने मनसे समर्थकों की भारी भीड़ को संबोधित करते हुए कहा था कि अगर लाउडस्पीकर नहीं हटाए गए, तो पार्टी कार्यकर्ता मस्जिदों के सामने लाउडस्पीकर से हनुमान चालीसा बजाना शुरू कर देंगे.

इससे पहले अप्रैल की शुरुआत में ही मनसे प्रमुख ने घोषणा की थी कि महाराष्ट्र सरकार को मस्जिदों से सभी लाउडस्पीकरों को हटा देना चाहिए, क्योंकि इससे दूसरों को परेशानी होती है. ठाकरे ने कहा था कि वह किसी भी प्रार्थना के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन लोगों को अपने-अपने घरों में अपनी आस्था का पालन करना चाहिए और दूसरों को परेशानी नहीं होनी देनी चाहिए.

Advertisement

राज ठाकरे के इस बयान के बाद, मनसे कार्यकर्ता जगह-जगह लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा का पाठ बजा रहे हैं. मुंबई के कुर्ला और घाटकोपर में भी मनसे कार्यकर्ताओं ने लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा बजाने की कोशिश की थी, जिसके बाद पुलिस ने इस पर कार्रवाई करते हुए कार्यकर्ताओं को नोटिस दिया था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement