लातूर में खेलते समय कुएं में गिरने से भाई-बहन की दर्दनाक मौत, परिवार में मचा कोहराम

महाराष्ट्र के लातूर में खेलते-खेलते तीन साल का मासूम बच्चा और उसकी बड़ी बहन कुएं में गिर गई जिससे दोनों की मौत हो गई. मृत बच्चों की पहचान अलीना समीर शेख और उस्मान के रूप में की गई है. दोनों बच्चे अपने घर के पास खेल रहे थे जिस दौरान यह हादसा हो गया. दोनों बच्चों की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है. ग्रामीणों ने एक पेड़ से रस्सी बांधकर कुएं में उतरकर बच्चों के शवों को बाहर निकाला.

Advertisement
यह एआई जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर है यह एआई जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर है

aajtak.in

  • लातूर,
  • 11 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 7:53 PM IST

महाराष्ट्र के लातूर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां खेलते-खेलते एक तीन साल का मासूम बच्चा और उसकी छह साल की बड़ी बहन की कुएं में गिरने से मौत हो गई. यह हादसा गुरुवार की शाम लातूर शहर के तालेबुरहान इलाके में हुआ.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक इंस्पेक्टर सुजीत रेजिटवाडे ने बताया कि मृत बच्चों की पहचान अलीना समीर शेख (6) और उस्मान (3) के रूप में की गई है. दोनों बच्चे अपने घर के पास खेल रहे थे जब यह हादसा हुआ. घटना 10 अप्रैल की शाम लगभग 4 बजे की है.

Advertisement

जब दोनों भाई-बहन खेलते समय खुले कुएं में गिर पड़े, तो वहां मौजूद उनका आठ वर्षीय बड़ा भाई यह देखकर घबरा गया और दौड़कर घर पहुंचा और परिजनों को घटना की जानकारी दी. सूचना मिलते ही परिवार और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और खुद ही बच्चों को बचाने की कोशिश की.

लगभग डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने एक पेड़ से रस्सी बांधकर कुएं में उतरकर बच्चों के शवों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी. इस दर्दनाक घटना से इलाके में शोक की लहर फैल गई है.

पुलिस ने बताया कि मृत बच्चों के पिता समीर शेख एक आइसक्रीम विक्रेता हैं और बेहद साधारण परिवार से ताल्लुक रखते हैं. अचानक घटी इस घटना ने पूरे परिवार को झकझोर कर रख दिया है. पड़ोसी भी इस हादसे से बेहद दुखी हैं और प्रशासन से कुएं को ढंकने या सुरक्षित करने की मांग कर रहे हैं ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों.

Advertisement


 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement