महाराष्ट्र के पनवेल में टक्का गांव स्थित एक बालिका अनाथालय के बाहर देर रात एक रहस्यमयी महिला ने नवजात शिशु को एक बास्केट में रखकर छोड़ दिया. पूरी घटना अनाथालय के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है, जिसमें बुर्का पहने एक महिला को रात करीब 2:30 बजे आते हुए और शिशु को फुटपाथ पर रखकर जाते हुए देखा गया.
जानकारी के मुताबिक, बास्केट में शिशु के साथ एक दूध की बोतल और अंग्रेजी में लिखी एक चिट्ठी भी पाई गई है. चिट्ठी के चलते अंदेशा जताया जा रहा है कि बच्चा किसी पढ़े-लिखे और संभवतः अच्छे आर्थिक स्थिति वाले परिवार से हो सकता है. स्थानीय नागरिकों के अनुसार, बच्चा पूरी रात फुटपाथ पर रोता रहा.
यह भी पढ़ें: पनवेल में किराए पर कमरा, गैलेक्सी की रेकी... सलमान खान केस में बड़ा खुलासा, ऐसे रची गई हमले की साजिश
सुबह जब आसपास के लोगों की नजर पड़ी, तो उन्होंने तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया. प्राथमिक जांच में पता चला है कि बच्चा पूरी तरह स्वस्थ है. इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया, जिन्होंने शिशु को अपनी निगरानी में ले लिया है और अब मामले की जांच शुरू कर दी है. मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस अभी मीडिया से ज्यादा जानकारी साझा नहीं कर रही है.
देखें वीडियो...
लेकिन अनाथालय के पास मौजूद फुटपाथ और सीसीटीवी फुटेज को आधार बनाकर महिला की पहचान की कोशिश की जा रही है. बता दें कि अनाथालय महाराष्ट्र सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा मान्यता प्राप्त है. इस घटना ने स्थानीय लोगों को भावुक कर दिया है और बच्चे के भविष्य को लेकर चिंता भी बढ़ा दी है.
aajtak.in