क्यूआर कोड की मदद से परिवार से मिला मानसिक रूप से दिव्यांग लड़का, खेलते-खेलते हो गया था लापता  

अपने घर के पास के खेलते वक्त लापता हुए मानसिक रूप से दिव्यांग लड़का अपने परिवार को मिल गया. पुलिस ने बताया कि लड़के के बारे में एक बस कंडक्टर ने डायल 100 पर बताया कि एक बच्चा है जो मानसिक रूप से दिव्यांग है और वह केवल अपना नाम बता पा रहा है. इसके बाद पुलिस की टीम ने क्यूआर स्कैनर की मदद से बच्चे के परिवार से संपर्क किया.

Advertisement
क्यूआर कोड की मदद से परिवार से मिला मानसिक रूप से दिव्यांग लड़का. क्यूआर कोड की मदद से परिवार से मिला मानसिक रूप से दिव्यांग लड़का.

देव अमीश कोटक

  • मुंबई,
  • 12 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 9:22 AM IST

हम लोग हर रोज क्यूआर कोड के जरिए कई पेमेंट करते हैं, लेकिन क्या आप सोच सकते हैं कि ये क्यूआर कोड किसी की जान बचा सकता या किसी खोए हुए बच्चे को अपने घर वालों से मिल सकता है. ऐसा ही एक वाक्य सामने आया है, जहां क्यूआर कोड लॉकेट की मदद से एक मानसिक रूप से दिव्यांग लड़का सही सलामत अपने घर पहुंच गया.

Advertisement

दरअसल, वर्ली इलाके से 12 वर्षीय मानसिक रूप से दिव्यांग एक लड़का खेलते-खेलते बस में बैठकर लापता हो गया. इसके बाद कंडक्टर ने पुलिस से संपर्क किया. पुलिस ने क्यूआर कोड की मदद से बच्चे के माता-पिता से संपर्क किया.  

इस बारे में जानकारी देते हुए कोलाबा थाना पुलिस ने बताया कि लड़के की पहचान विनायक कोली के रूप में हुई है जो अनजाने में एक स्थानीय बस में चढ़ गया था. लड़का वर्ली से लगभग 3 बजे लापता हुआ था और हमारी टीम ने उसे रात आठ बजकर 20 मिनट के आसपास देखा. वह संग्रहालय बस स्टॉप पर था.

कंडक्टर ने दी पुलिस को जानकारी

पुलिस ने बताया कि जिस बस में लड़का था. उसके कंडक्टर ने डायल 100 पर बताया एक बच्चा है जो मानसिक रूप से दिव्यांग है और वह केवल अपना नाम बता पा रहा है. इसके बाद हमारी टीम पुलिस स्टेशन ले आई और जब हमने उसके क्यूआर कोड बेस्ड लॉकेट को स्कैन किया तो हमें माता-पिता का पता मिला, जिसके बाद बच्चे के माता-पिता से संपर्क किया गया.

Advertisement

इस लॉकेट के बारे में बताते हुए डेटा इंजीनियर अक्षय रिडलान ने बताया कि ये लॉकेट लापता व्यक्तियों को खोजने और उन्हें उनके परिवारों के साथ सुरक्षित रूप से मिलाने के लिए लोगों को सुरक्षित रखने का नए इनोवेशन है. ये मुख्य रूप से खोए हुए लोगों को घर वापस भेजने में कारगर है. प्रोजेक्ट चेतना दिव्यांग बच्चों और डिमेंशिया या अल्जाइमर से पीड़ित बुजुर्गों के लिए एक एनजीओ की पहल है जो टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर खोए हुए व्यक्ति की जानकारी साझा कर लोगों को अपने परिवार से मिलाता है.

वहीं, किसी भी मामले में अगर कोई व्यक्ति लापता हो जाता है तो इस स्कैनर की मदद से उसके परिवार के लोगों से संपर्क किया जा सकता है, क्योंकि पुलिस के लिए भी एक घनी आबादी वाले शहर में खोए हुए लोगों को ट्रैक करना काफी मुश्किल है. इस लिए ये तकनीक एएमडी की सुविधा में मदद मिलेगी.

विनायक की बहन श्रद्धा ने कहा, 'मेरा भाई खेलते समय लापता हो गया और बिना यह सोचे कि वह कहां जा रहा है, बस में चढ़ गया. वह बस की सवारी से उत्साहित था और शायद भटक गया. ये टैग एक आशीर्वाद है, क्योंकि वह एक बच्चा है. मानसिक रूप से दिव्यांग लोगों को विशेष देखभाल की जरूरत होती है और अगर वो लापता हो जाता है तो कम से कम कोई इस स्कैनर की मदद से लोग हमसे संपर्क कर सकता है. जिससे उसे हमारा पता चल जाएगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement