महाराष्ट्र:12 लाख रुपये की एमडी ड्रग्स बरामद, नाइजीरियाई नागरिक गिरफ्तार

महाराष्ट्र के पालघर में पुलिस ने ड्रग्स के साथ एक विदेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया शख्स नाइजीरिया का रहने वाला है और उसके पास से 12 लाख रुपये की एमडी ड्रग्स बरामद की गई है. जांच के दौरान आरोपी के पास से 62.300 ग्राम मेफेड्रोन (एमडी) बरामद किया गया. पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपी ने यह ड्रग्स कहां से प्राप्त की और इसे कहां सप्लाई करने वाला था.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • नालासोपारा,
  • 30 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 9:15 PM IST

महाराष्ट्र के पालघर जिले में पुलिस ने एक नाइजीरियाई नागरिक को गिरफ्तार किया है और उसके पास से 12 लाख रुपये मूल्य की प्रतिबंधित मेफेड्रोन (एमडी) ड्रग्स बरामद की है. यह कार्रवाई एंटी-नारकोटिक्स सेल (ANC) ने की है.

नाइजीरियाई नागरिक गिरफ्तार

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी की पहचान जैंसर वॉकर के रूप में हुई है. एएनसी की एक टीम इलाके में गश्त कर रही थी, तभी उन्हें नालासोपारा के सेंट्रल पार्क के पास एक व्यक्ति संदिग्ध रूप से अपने दोपहिया वाहन पर बैठे हुए दिखाई दिया. पुलिस ने जब उससे पूछताछ की, तो वह घबरा गया और भागने की कोशिश करने लगा. पुलिस ने उसे पकड़ लिया.

Advertisement

62.300 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद

जांच के दौरान आरोपी के पास से 62.300 ग्राम मेफेड्रोन (एमडी) बरामद किया गया, जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 12 लाख रुपये आंकी गई है. इसके बाद पुलिस ने उसे तत्काल गिरफ्तार कर लिया.

आरोपी के खिलाफ तुलिंज पुलिस स्टेशन में नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटेंस (NDPS) अधिनियम और फॉरेनर्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपी ने यह ड्रग्स कहां से प्राप्त की और इसे कहां सप्लाई करने वाला था.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी के आपराधिक इतिहास की भी जांच की जा रही है और उसके संपर्कों का पता लगाया जा रहा है. यह भी जांच की जा रही है कि क्या इस ड्रग तस्करी के पीछे किसी बड़े नेटवर्क का हाथ है.

Advertisement

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement