'फडणवीस मुझे मारने की कोशिश कर रहे...', मराठा आरक्षण के एक्टिविस्ट मनोज जरांगे का बड़ा आरोप

जरांगे ने कहा कि कुछ लोगों को मेरे खिलाफ झूठे आरोप लगाने के लिए लालच दिया जा रहा है और दबाव डाला जा रहा है. इन साजिशों के पीछे डिप्टी सीएम फडणवीस हैं. वह मुझे मारना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि मैं सागर बंगले (फडणवीस का मुंबई के मालाबार हिल स्थित आधिकारिक आवास) तक मार्च करने के लिए तैयार हूं.

Advertisement
मनोज जारांगे पाटिल ने फडणवीस पर गंभीर आरोप लगाए मनोज जारांगे पाटिल ने फडणवीस पर गंभीर आरोप लगाए

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 25 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 11:54 PM IST

मराठा आरक्षण एक्टिविस्ट मनोज जरांगे ने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस पर बड़ा आरोप लगाया. जरांगे ने कहा कि फडणवीस मुझे मारने की कोशिश कर रहे हैं, साथ ही कहा कि वह मुंबई स्थित फडणवीस के आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन करेंगे. जालना के अंतरवाली सरती में भाषण देते वक्त जारांगे ने फडणवीस के खिलाफ कई आरोप लगाए. हालांकि जारांगे के बयानों के बारे में पूछे जाने पर फडणवीस ने सिर्फ इतना कहा कि मैंने नहीं सुना कि उन्होंने क्या कहा.

Advertisement

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक जरांगे ने कहा कि कुछ लोगों को मेरे खिलाफ झूठे आरोप लगाने के लिए लालच दिया जा रहा है और दबाव डाला जा रहा है. इन साजिशों के पीछे डिप्टी सीएम फडणवीस हैं. वह मुझे मारना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि मैं सागर बंगले (फडणवीस का मुंबई के मालाबार हिल स्थित आधिकारिक आवास) तक मार्च करने के लिए तैयार हूं. 

जरांगे ने कहा कि वह अकेले ही मुंबई तक मार्च करेंगे और उन्हें समर्थन के लिए बस एक छड़ी की जरूरत है. उन्होंने कहा कि 20 फरवरी को महाराष्ट्र विधानमंडल में मराठा कोटा विधेयक पारित होने के बाद उनके खिलाफ आरोप लगाए गए थे. जरांगे ने पूछा कि कैसे इन लोगों को अब मेरी गलतियों का एहसास हुआ और वे उनके बारे में बोलने लगे.

उन्होंने आरोप लगाया कि फडणवीस को यह कतई पसंद नहीं है कि कोई उनसे ज्यादा लोकप्रिय हो. उन्हीं की वजह से मराठा कार्यकर्ताओं के शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन के बावजूद उनके खिलाफ पुलिस शिकायतें दर्ज की गईं. अदालत ने हमें शांतिपूर्वक विरोध करने की इजाजत दी है, फिर पुलिस शिकायतें क्यों दर्ज की गईं.

Advertisement

मनोज जरांगे ने आरोप लगाया कि मैं मराठों को ओबीसी वर्ग में शामिल करने और कुनबी प्रमाणपत्र जारी करने की अपनी मांग से पीछे नहीं हट रहा हूं. उन्होंने आरोप लगाया कि मुझे सेलाइन के माध्यम से जहर देकर खत्म करने की योजना थी. यह सरकार राजनीतिक चालों के माध्यम से प्रमुख समुदायों को नीचा दिखाने की कोशिश कर रही है.

मनोज जरांगे के आरोपों पर पलटवार करते हुए बीजेपी विधायक नितेश राणे ने जारांगे को चेतावनी दी कि उन्हें फडणवीस तक पहुंचने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं की विशाल दीवार को पार करना होगा, उन्होंने कहा कि मराठा आरक्षण के कार्यकर्ता अब एक स्क्रिप्ट पढ़ रहे हैं. राणे ने कहा कि उन्हें राजनीति में आना चाहिए, लेकिन उन्हें फडणवीस के खिलाफ इस तरह के आरोप लगाने के लिए नीचे नहीं गिरना चाहिए.

वहीं, मुंबई से बीजेपी विधायक अतुल भातखलकर ने कहा कि जरांगे का "असली चेहरा" अब सबके सामने है. महाराष्ट्र सरकार ने मराठा समुदाय को 10 प्रतिशत आरक्षण दिया है. लेकिन  सवाल ये है कि जरांगे का प्रदर्शन अब भी क्यों जारी है. फडणवीस 5 साल तक सीएम थे और हर कोई उन्हें जानता है. उनकी छवि खराब हो रही है. 

मुंबई बीजेपी अध्यक्ष आशीष शेलार ने कहा कि फडणवीस के खिलाफ इस तरह से निंदनीय तरीके से बोलने वाले किसी भी व्यक्ति को सावधान रहना चाहिए. उन्होंने कहा कि एकनाथ शिंदे सरकार ने मराठा समुदाय को 10 प्रतिशत कोटा दिया है और भाजपा हमेशा इस कदम का समर्थन करती है.

Advertisement

जरांगे की मुंबई तक मार्च करने की योजना पर शेलार ने कहा कि हर किसी को मुंबई आने का अधिकार है. वास्तव में उन्हें यहां एक बैठक में आमंत्रित किया गया है. हालांकि, भाजपा उनके विरोध से उत्पन्न किसी भी राजनीतिक चुनौती का सामना करने में सक्षम है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement