मुंबई पुलिस ने एक शख्स को ट्रेन में बम होने की फर्जी सूचना देने के आरोप में आरोप में गिरफ्तार किया है. शख्स ने पुलिस को कॉल कर कहा था कि ट्रेन सीरियल ब्लास्ट होने वाला है. आरोपी को डिटेन करने के बाद पुलिस ने उससे पूछताछ शुरू कर दी है.
दरअसल, मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम को धमकी भरा फोन आया. कॉल करने वाले शख्स ने जानकारी दी कि मुंबई में ट्रेन में सीरियल बम ब्लास्ट होने वाला है. सूचना मुंबई कंट्रोल रूम को दी गई. फोन पर शख्स ने दावा किया कि मुंबई की एक लोकल ट्रेन में बम रखा गया है, कंट्रोल में कॉल अटेंड करने वाले महिला पुलिस अधिकारी ने उससे और जानकारी इकट्ठा करने की कोशिश की. पुलिस ने कॉलर से पूछा की कौन सी ट्रेन में बम है और कहां पर रखा है. इस सवाल के बाद कॉलर ने कोई जवाब नहीं दिया.
विलेपार्ले बताई लोकेशन
कॉलर ने यह कहकर फोन रख दिया कि वह विलेपार्ले इलाके से बोल रहा है. जब पुलिस ने दोबारा कॉल कर जानकारी लेने की कोशिश की तो सामने वाले शख्स ने अपना फोन स्विचऑफ कर लिया. हालांकि, घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने संबंधित पुलिस स्टेशन को सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से सतर्क रहने की सूचना दी और जांच में जुट गई.
बिहार का रहने वाला है आरोपी
कंट्रोल रूम में कॉल कर धमकी देने वाले शख्स को मुंबई पुलिस ने हिरासत में लिया है. मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम में कॉल आया था कि मुंबई ट्रेनों में सीरियल धमाके होने वाले है. आरोपी की पहचान अशोक शंकर मुखिया के नाम से की गई है. आरोपी मूल रूप से बिहार के सीतामढ़ी जिला का रहनेवाला है. पुलिस ने उसे मुंबई के जुहू इलाके से हिरासत में लिया है.
दीपेश त्रिपाठी