पेट खराब था, टॉयलेट में कोई और था... शौच करते समय फिसला शख्स, 18वीं मंजिल से गिरकर हुई मौत

पुलिस अधिकारी के अनुसार, 'जिस समय उसे जोर से शौच लगी, उस समय घर का टॉयलेट कोई और इस्तेमाल कर रहा था. मजबूरी में वह बाहर भागा और लिफ्ट के पास बने शाफ्ट के किनारे बैठ गया. लेकिन बैठते समय उसका संतुलन बिगड़ गया और वह सीधे नीचे ग्राउंड फ्लोर पर जा गिरा.'

Advertisement
शख्स पिछले कुछ दिनों से पेट की समस्या से पीड़ित था. (सांकेतिक फोटो/AI-generated) शख्स पिछले कुछ दिनों से पेट की समस्या से पीड़ित था. (सांकेतिक फोटो/AI-generated)

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 14 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 7:40 AM IST

मुंबई के वडाला इलाके में रविवार को एक दर्दनाक हादसे में 52 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक, व्यक्ति पेट खराब होने के चलते 18 मंजिल की एक इमारत की शाफ्ट (खाली जगह) के किनारे शौच कर रहा था, तभी उसका बैलेंस बिगड़ा और वह नीचे गिर गया.

यह घटना वडाला स्थित 18 मंजिला 'मातोश्री सदन' इमारत में हुई. आरएके मार्ग पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया कि मृतक बेरोजगार था और उसी बिल्डिंग में अपनी बहन के साथ 18वीं मंजिल पर रहता था. वह पिछले कुछ दिनों से दस्त की समस्या से पीड़ित था.

Advertisement

कोई और इस्तेमाल कर रहा था टॉयलेट

पुलिस अधिकारी के अनुसार, 'जिस समय उसे जोर से शौच लगी, उस समय घर का टॉयलेट कोई और इस्तेमाल कर रहा था. मजबूरी में वह बाहर भागा और लिफ्ट के पास बने शाफ्ट के किनारे बैठ गया. लेकिन बैठते समय उसका संतुलन बिगड़ गया और वह सीधे नीचे ग्राउंड फ्लोर पर जा गिरा.'

पुलिस ने दर्ज की एक्सिडेंटल डेथ रिपोर्ट

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और व्यक्ति को शाफ्ट से बाहर निकाला. उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने इस मामले में एक्सिडेंटल डेथ रिपोर्ट (ADR) दर्ज कर ली है और आगे की जांच जारी है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement