रायगढ़ में पुरानी रंजिश को लेकर युवक की हत्या, मां और दो भाई घायल, छह आरोपी गिरफ्तार

रायगढ़ के आवास गांव में गुरुवार रात एक युवक की पुरानी रंजिश के चलते हत्या कर दी गई. धर्मेंद्र राणे पर छह लोगों ने कार पार्क करते समय तेजधार हथियारों से हमला किया. बीच-बचाव में उसकी मां और दो भाई भी घायल हो गए. पुलिस ने वैभव म्हात्रे समेत छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इस घटना से गांव में तनाव का माहौल है.

Advertisement
यह सांकेतिक तस्वीर है. यह सांकेतिक तस्वीर है.

aajtak.in

  • रायगढ़ ,
  • 24 मई 2025,
  • अपडेटेड 9:45 PM IST

महाराष्ट्र के रायगढ़ में गुरुवार रात पुरानी रंजिश को लेकर एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई और उसकी मां और दो भाई गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने इस मामले में छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान 36 साल के धर्मेंद्र राणे के रूप में हुई है. वह गुरुवार रात अपनी कार पार्क कर रहा था, तभी छह लोगों के एक समूह ने उस पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया. 

Advertisement

आरोपियों की पहचान वैभव म्हात्रे, देवेंद्र म्हात्रे, अंकित राणे, शुभम पाटिल, पूनम म्हात्रे और सिया के रूप में की गई है. पुलिस के अनुसार, मृतक के परिवार और आरोपियों के बीच किसी वित्तीय विवाद को लेकर पुरानी रंजिश चली आ रही थी.

हमले के दौरान जब धर्मेंद्र की मां करुणा और उसके भाई विश्वास और विवेक बीच-बचाव करने पहुंचे, तो आरोपियों ने उन्हें भी बेरहमी से पीटा, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.

घटना की सूचना मिलते ही मांडवा पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार कर लिया. सभी के खिलाफ हत्या, जानलेवा हमला और आपराधिक षड्यंत्र की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और यह जानने की कोशिश की जा रही है कि हमले की योजना पहले से बनाई गई थी या नहीं.

Advertisement


 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement