ट्रेन और रेलवे स्टेशनों पर उड़ा लेता था यात्रियों के मोबाइल, शातिर चोर के पास मिले ₹5 लाख के 35 फोन

ट्रेनों और स्थानीय रेलवे स्टेशनों पर मोबाइल चोरी की बढ़ती घटनाओं के बाद पुलिस ने नागपुर से मोहम्मद इरम अली मोहम्मद जुबेर शेख को गिरफ्तार किया और उसके पास से 35 मोबाइल फोन जब्त किए गए.

Advertisement
पालघर पुलिस की बड़ी सफलता.(File Photo ) पालघर पुलिस की बड़ी सफलता.(File Photo )

aajtak.in

  • पालघर,
  • 21 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 2:47 PM IST

महाराष्ट्र के पालघर जिले की पुलिस ने ट्रेन यात्रियों और रेलवे स्टेशनों पर होने वाली चोरी के एक बड़े रैकेट का पर्दाफाश किया है. वसई स्थित राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) ने नागपुर से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है और उसके पास से 35 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं, जिनकी कुल कीमत ₹5.07 लाख है.

दरअसल, वसई जीआरपी को ट्रेनों में यात्रियों और रेलवे स्टेशनों से मोबाइल फोन चोरी की कई शिकायतें मिल रही थीं. पुलिस ने खुफिया और तकनीकी जानकारी सहित तमाम सुरागों पर काम किया. 

Advertisement

जीआरपी के सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर विजय खेड़कर ने बताया कि आखिरकार आरोपी मोहम्मद इरम अली मोहम्मद जुबेर शेख (20) का पता चला और उसे 18 अक्टूबर को नागपुर से गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसके कब्जे से अलग अलग ब्रांड्स के 35 मोबाइल फोन बरामद किए. 

पुलिस ने आरोपी मोहम्मद इरम अली मोहम्मद जुबेर शेख के खिलाफ संबंधित कानूनी प्रावधानों के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement