ठाणे: पेड़ से लटकता मिला युवक का शव, आत्महत्या या साज़िश? परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप

महाराष्ट्र के ठाणे में एक युवक की पेड़ से लटकती हुई लाश मिली जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस ने शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच कर रही है कि ये आत्महत्या है या कोई साजिश. वहीं मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया कि उनका बेटा खुदकुशी नहीं कर सकता. पुलिस तमाम एंगल्स से जांच में जुटी हुई है.

Advertisement
यह सांकेतिक तस्वीर है यह सांकेतिक तस्वीर है

aajtak.in

  • ठाणे,
  • 02 मई 2025,
  • अपडेटेड 8:59 PM IST

महाराष्ट्र के ठाणे में शुक्रवार सुबह एक युवक का शव पेड़ से लटकता हुआ मिला जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई. मृतक की पहचान सौरभ गैसामुंद्रे के रूप में हुई है, जो कैंप 5 के प्रेमनगर हिल क्षेत्र का रहने वाला था.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक स्थानीय लोगों ने सुबह जंगल के पास एक पेड़ पर शव लटका देखा और तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को पेड़ से उतारा और जांच शुरू की. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शव पर फांसी के फंदे के निशान के अलावा किसी प्रकार की संघर्ष या चोट के कोई संकेत नहीं मिले हैं.

Advertisement

शव को पोस्टमार्टम के लिए उल्हासनगर सेंट्रल अस्पताल भेजा गया है, ताकि मौत के कारणों की सही जानकारी मिल सके. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में आकस्मिक मृत्यु (Accidental Death) का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

हालांकि, मृतक के परिजनों ने आत्महत्या की आशंका को सिरे से खारिज कर दिया है. परिवार का कहना है कि सौरभ मानसिक रूप से स्वस्थ था और ऐसा कदम उठाने की कोई वजह नहीं थी. उनके अनुसार, यह मामला संदिग्ध है और पुलिस को गहराई से जांच करनी चाहिए.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि पता लगाया जा सके कि मृतक किसके साथ गया था या कोई संदिग्ध गतिविधि तो नहीं हुई इसके साथ ही आस-पास के लोगों से पूछताछ की जा रही है.

Advertisement

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement