ठाणे के हाउसिंग सोसाइटी में मामूली बात पर विवाद, गुस्साए शख्स ने चेयरमैन को कार के बोनट पर घसीटा

महाराष्ट्र के ठाणे में एक हाउसिंग सोसाइटी में मामूली बात पर विवाद होने के बाद एक शख्स ने सोसाइटी के चेयरमैन को अपनी कार से बोनट पर घसीट लिया जिससे उसे काफी चोटें आई हैं. जानकारी के मुताबिक यह विवाद लिफ्ट खराब होने को लेकर हुआ था जिसके बाद आरोपी ने ऐसी हरकत की. पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.

Advertisement
यह मेटा एआई जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर है यह मेटा एआई जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर है

aajtak.in

  • ठाणे,
  • 16 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 5:30 PM IST

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में विवाद के बाद एक हाउसिंग सोसाइटी के चेयरमैन को कार की बोनट पर घसीटने की घटना सामने आई है. इससे चेयरमैन को चोटें भी आई हैं. पुलिस ने सोमवार को घटना की पुष्टि की है.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना शिलफाटा क्षेत्र के पाडले गांव में हुई. पुलिस के अनुसार, इस मामले में भारतीय न्याय संहिता और मोटर वाहन अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. इसमें धारा 281 (लापरवाह ड्राइविंग) और धारा 125(ए)(3) (ऐसा कृत्य जो जीवन या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालता हो) शामिल हैं.

Advertisement

लिफ्ट खराब होने को लेकर हुआ था विवाद

घटना को लेकर पुलिस ने बताया कि शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि सोसाइटी में एक बैठक चल रही थी. बैठक में पीड़ित, आरोपी और एक लिफ्ट ठेकेदार मौजूद थे. बैठक लिफ्ट खराबी को लेकर चल रही थी.

आरोप है कि बैठक के दौरान आरोपी अचानक बैठक से उठकर चला गया और अपनी कार में बैठ गया. इस पर सोसाइटी के चेयरमैन ने उसे रोकने की कोशिश की. जब आरोपी ने कार को आगे बढ़ाया, तो चेयरमैन ने कार को रोकने की कोशिश की.

इसके बाद भी कार चला रहे आरोपी ने गाड़ी नहीं रोकी और बोनट पर ही उन्हें कुछ दूरी तक घसीटा, जिसके बाद वह गिर गए और उन्हें चोटें आईं. पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना के बाद अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है.

Advertisement

घटना को लेकर पुलिस सोसाइटी के अन्य सदस्यों और प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ कर रही है. अधिकारियों ने पीड़ित के परिवार को भरोसा दिलाया है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.


 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement