नागपुर: पत्नी को डांटने पर शख्स ने बड़े भाई को पीट-पीटकर मार डाला, अरेस्ट

नागपुर में मामूली बात पर शुरू हुई बहस जानलेवा बन गई. यहां बड़े भाई ने छोटे भाई की पत्नी को डांट दिया था, जिसके बाद बहस शुरू हुई और फिर छोटे भाई ने बड़े भाई को पीट-पीटकर मार डाला.

Advertisement
नागपुर में शख्स ने बड़े भाई को पीट-पीटकर मार डाला नागपुर में शख्स ने बड़े भाई को पीट-पीटकर मार डाला

aajtak.in

  • नागपुर,
  • 05 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 12:56 PM IST

महाराष्ट्र के नागपुर शहर में एक व्यक्ति ने अपने छोटे भाई की पत्नी को डांट दिया. इससे गुस्साए छोटे भाई ने बड़े भाई की पीट-पीटकर हत्या कर दी. छोटे भाई ने पुलिस के सामने अपना अपराध कबूल कर लिया है, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.  

पुलिस ने बताया कि यह घटना रविवार को शहर के हिंगना इलाके में हुई. दोनों भाई अपने परिवारों और मां के साथ एक ही घर में रहते थे. किसी पारिवारिक मामले को लेकर बड़े भाई ने छोटे भाई की पत्नी को डांट दिया, जिसके बाद छोटे भाई गोविंद चौखे ने पहले बहस की और फिर मामला इतना बढ़ गया कि दोनों में हाथापाई हो गई.  

Advertisement

Nagpur: कुएं से पानी निकालने पर विवाद, चचेरे भाई को तलवार से काट डाला

न्यूज एजेंसी के मुताबिक, हिंगना थाने के एक अधिकारी ने कहा, "बड़े भाई किसन ने कथित तौर पर पारिवारिक मामले को लेकर गोविंद की पत्नी को डांटा था, जिसके बाद दोनों भाइयों में बहस हुई. इससे गुस्साए गोविंद ने किसन की छाती और सिर पर कई बार वार किया. जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया." 

पुलिस के सामने कबूला अपराध 

उन्होंने बताया कि पुलिस ने पहले आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया था, लेकिन बुधवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बताया गया कि किसन की मौत चोटों के कारण हुई. नतीजतन पुलिस ने गोविंद से पूछताछ की, जिसने कबूल किया कि उसने अपराध किया है. अधिकारी ने बताया कि इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement