महाराष्ट्र के ठाणे जिले में फुटपाथ पर कपड़े बेचने वाले एक युवक की हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने पंजाब से गिरफ्तार किया है. यह जानकारी सोमवार को एक पुलिस अधिकारी ने दी.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी की पहचान सचिन कुमार साहू उर्फ राठौड़ के रूप में हुई है, जिसे मीरा-भायंदर वसई-विरार (MBVV) पुलिस की टीम ने पंजाब के बठिंडा जिले के तलवंडी साबो से गिरफ्तार किया है.
पुलिस के अनुसार, राठौड़ 3 जनवरी से फरार था, जब उसने मीरा रोड के नया नगर इलाके में मोहम्मद शम्स तबरेज साहबुद्दीन अंसारी उर्फ सोनू की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी थी. हत्या के बाद इलाके में दहशत फैल गई थी.
एसीपी (क्राइम) मदन बल्लाल द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक राठौड़ और अंसारी के बीच सार्वजनिक सड़क पर स्टॉल लगाने को लेकर विवाद चल रहा था. इसी विवाद ने हिंसक रूप ले लिया और गोली मारकर अंसारी की हत्या कर दी गई थी.
पुलिस ने आरोपी की तलाश में तकनीकी निगरानी, मोबाइल लोकेशन और खुफिया तंत्र का सहारा लिया. कई राज्यों में छापेमारी के बाद आखिरकार उसे पंजाब से गिरफ्तार किया गया.
aajtak.in