फ्लैट में सोया हुआ था परिवार तभी उन पर गिर गया छत का प्लास्टर और फिर...

मुंबई से सटे ठाणे में एक अपार्टमेंट के फ्लैट में जब परिवार सोया हुआ था उसी दौरान रात को छत का प्लास्टर टूट कर उन पर गिर पड़ा. इस हादसे में एक शख्स और उसके दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. चार मंजिला इमारत में स्थित अपार्टमेंट में सुबह लगभग 3.30 बजे हुई. पहले ही उसे 'खतरनाक' चिन्हित किया गया था.

Advertisement
यह सांकेतिक तस्वीर है यह सांकेतिक तस्वीर है

aajtak.in

  • ठाणे,
  • 16 जून 2024,
  • अपडेटेड 12:40 PM IST

महाराष्ट्र के ठाणे में रविवार को घर की छत का प्लास्टर गिरने से एक व्यक्ति और उसके दो नाबालिग बच्चे घायल हो गए. ठाणे नगर निगम के आपदा प्रबंधन सेल के प्रमुख यासीन तडवी ने कहा कि यह घटना कोपरी इलाके में मिथबंदर रोड पर एक चार मंजिला इमारत में स्थित अपार्टमेंट में सुबह लगभग 3.30 बजे हुई. पहले ही उसे 'खतरनाक' चिन्हित किया गया था.

Advertisement

न्यूज एजेंसी के मुताबिक उन्होंने कहा, 30-35 साल पुरानी इमारत में 20 फ्लैट हैं जिनमें 65 लोग रहते हैं और यह इमारत वर्तमान में सहकारी विभाग के एक प्रशासक के नियंत्रण में है. उन्होंने कहा, कम से कम 10 फ्लैटों के प्लास्टर और कॉलम में दरारें आ गई हैं.

अधिकारी ने कहा कि रविवार तड़के अपार्टमेंट में घटना के बारे में जानकारी मिलने के बाद स्थानीय फायर ब्रिगेड और क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन सेल टीम के सदस्य मौके पर पहुंचे और मलबा हटाने का काम किया.

उन्होंने बताया कि घायल लोगों प्रदीप मोहिते (46) और उनके बच्चों यश मोहिते (16) और निधि मोहिते (12) को ठाणे सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. अधिकारी ने कहा कि रिकॉर्ड के अनुसार, सर्वेक्षण के बाद इमारत को सी-3 श्रेणी के तहत खतरनाक श्रेणी में चिन्हित किया गया था.

Advertisement

उन्होंने कहा कि इमारत प्रबंधन को ऑडिट कराने और छोटी-मोटी मरम्मत करने के लिए नोटिस जारी किया गया था, लेकिन ऐसा नहीं किया गया. उन्होंने कहा कि नागरिक अधिकारी इमारत की वर्तमान स्थिति के आधार पर इस पर निर्णय लेंगे.


 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement