महाराष्ट्र के ठाणे जिले के दीवा इलाके से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक मां ने अपनी चार साल की मासूम बच्ची को रसोई में इस्तेमाल होने वाले लोहे के चिमटे से बेरहमी से पीटा. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
पुलिस के मुताबिक, यह घटना दीवा कस्बे में घटित हुई. यहां एक गृहिणी ने अपनी मासूम बेटी की बेरहमी से पिटाई की. वीडियो में देखा गया कि बच्ची दर्द से तड़प रही थी, वहीं उसके भाई-बहन उसे बचाने की कोशिश कर रहे थे. मगर, मां का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा था. मामले का खुलासा तब हुआ जब बच्ची की बड़ी बहन ने इस घटना का वीडियो रिकॉर्ड कर अपनी नानी को मुंबई भेज दिया. नानी ने यह वीडियो देखने के बाद तुरंत पुलिस से संपर्क किया और शिकायत दर्ज करवाई.
यह भी पढ़ें: ठाणे में ग्राहक को पीटने वाले दुकानदारों ने कान पकड़कर मांगी माफी, पीड़ित ने थप्पड़ मारकर उतारा गुस्सा, Video
मुम्ब्रा पुलिस स्टेशन के सब-इंस्पेक्टर अनिल सोनवणे ने बताया कि एक सजग नागरिक की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई की. इसके बाद एक पारिवारिक सदस्य की शिकायत पर रविवार को महिला के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 115 और 118 और जुवेनाइल जस्टिस एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. हालांकि यह साफ नहीं हो पाया है कि यह घटना कब घटी.
पुलिस अधिकारी ने यह भी बताया कि महिला के कुल चार बच्चे हैं और फिलहाल पिटाई के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है. मामले की जांच जारी है और बच्ची को उचित देखभाल और संरक्षण देने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है. बता दें कि इस घटना ने समाज में माता-पिता की जिम्मेदारियों और बच्चों के संरक्षण को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं.
aajtak.in