महाराष्ट्र के उल्हासनगर में शिंदे गुट के नेता पर जानलेवा हमला, उद्धव गुट पर लगाया आरोप

प्रमोद पांडेय ने बताया कि उद्धव गुट के कार्यकर्ता गौतम शरण ने मुझे फोन किया और उल्हासनगर के शहाड फाटक इलाके में मुलाकात करने के लिए बुलाया. जब वह घटनास्थल पर पहुंचे तो उन पर धारदार हथियार और लाठी-डंडो से हमला किया गया.

Advertisement
शिंदे गुट के नेता प्रमोद पांडेय शिंदे गुट के नेता प्रमोद पांडेय

मिथिलेश गुप्ता

  • उल्हासनगर ,
  • 12 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 11:14 PM IST

महाराष्ट्र के उल्हासनगर में शिवसेना (शिंदे गुट) के विभाग प्रमुख प्रमोद पांडेय पर जानलेवा हमले की घटना सामने आई है. प्रमोद पांडेय पर देर रात हमला हुआ, जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गए. फिलहाल उनका एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. ये घटना शुक्रवार रात करीब 10 बजे घटी.

जानकारी के मुताबिक 2 दिन पहले उद्धव गुट के कुछ कार्यकर्ता शिवसेना (शिंदे गुट) में शामिल हो गए थे. इसके बाद हमले की घटना हुई. शिंदे गुट के नेता प्रमोद पांडे ने उद्धव गुट के लोगों पर हमला करने का आरोप लगाया है. 

Advertisement

प्रमोद पांडेय ने बताया कि उद्धव गुट के कार्यकर्ता गौतम शरण ने मुझे फोन किया और उल्हासनगर के शहाड फाटक इलाके में मुलाकात करने के लिए बुलाया. जब वह घटनास्थल पर पहुंचे तो उन पर धारदार हथियार और लाठी-डंडो से हमला किया गया. आरोपियों ने बेरहमी से मारपीट की. हमले में उनके सिर पर गंभीर चोटें आई हैं. उन्होंने कहा कि मेरा कभी किसी के साथ कोई झगड़ा नहीं हुआ था, इस विवाद की भी कोई वजह समझ नहीं आ रही. 

शिंदे गुट के नेता प्रमोद पांडेय ने आरोप लगाया कि इस हमले के पीछे उद्धव गुट के कार्यकर्ता गौतम शरण का हाथ है. प्रमोद ने कहा कि तीन से चार हमलावर थे. हालांकि हमले का सही कारण अभी तक स्पष्ट नहीं है. इस संबंध में उल्हासनगर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है. मामले जांच जारी है, लेकिन इस घटना ने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement