महाराष्ट्रः जिस महिला पर 'हनीट्रैप' की FIR, उसी के साथ होटल के कमरे में दिखा BJP नेता, वीडियो वायरल

महाराष्ट्र के सोलापुर में बीजेपी के जिला अध्यक्ष श्रीकांत देशमुख का एक महिला के साथ वीडियो वायरल हुआ है. इसके बाद उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. देशमुख ने दो दिन पहले महिला पर हनीट्रैप में फंसाने और ब्लैकमेल करने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया था.

Advertisement
श्रीकांत देशमुख का महिला के साथ वीडिया वायरल हुआ था. (फोटो-वायरल वीडियो) श्रीकांत देशमुख का महिला के साथ वीडिया वायरल हुआ था. (फोटो-वायरल वीडियो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 10:53 AM IST
  • डेढ़ साल पहले जिला अध्यक्ष बने थे श्रीकांत देशमुख
  • देशमुख ने दो दिन पहले महिला पर दर्ज कराया था केस
  • महिला के साथ देशमुख का वीडियो वायरल हुआ

महाराष्ट्र के सोलापुर में बीजेपी के जिला अध्यक्ष श्रीकांत देशमुख को हटा दिया गया है. देशमुख का एक महिला के साथ वीडियो वायरल हुआ था. वीडियो वायरल होने के बाद देशमुख ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. महाराष्ट्र बीजेपी के अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने देशमुख का इस्तीफा मंजूर कर उन्हें उनके पद से हटा दिया है.

सोलापुर में श्रीकांत देशमुख को बीजेपी का कद्दावर नेता माना जाता है. 2019 के लोकसभा चुनाव में यहां से बीजेपी के जय सिद्धेश्वर आचार्य ने चुनाव जीता था. अब देशमुख का वीडियो वायरल होने से यहां बीजेपी की छवि को नुकसान पहुंच सकता है. देशमुख को डेढ़ साल पहले ही सोलापुर जिले का अध्यक्ष बनाया गया था.

Advertisement

बहरहाल, राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के ट्विटर अकाउंट से देशमुख का वीडियो साझा किया था. इसमें आरजेडी ने दावा किया था कि वीडियो में दिख रही महिला बीजेपी की ही नेता हैं. 

खुद शिकायत की, बाद में खुद ही फंस गए

- न्यूज एजेंसी के मुताबिक, मंगलवार रात को श्रीकांत देशमुख ने महिला के खिलाफ केस दर्ज कराया. देशमुख ने महिला पर उन्हें 'हनीट्रैप' में फंसाने का आरोप लगाया. 

- देशमुख का आरोप था कि महिला ने पहले उन्हें हनीट्रैप में फंसाया और बाद में ब्लैकमेल करने लगी. उन्होंने ये भी आरोप लगाया कि महिला उनसे 2 करोड़ रुपये देने की मांग कर रही है.

- देशमुख की शिकायत पर मुंबई पुलिस ने महिला के खिलाफ 'जबरन वसूली' का केस दर्ज किया. हालांकि, महिला को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है.

Advertisement

फिर वायरल वीडियो ने फंसा दिया

- देशमुख की ओर से केस दर्ज कराए जाने के बाद सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो गया. ये वीडियो महिला ने ही रिकॉर्ड किया था.

- वायरल वीडियो में महिला रिकॉर्डिंग करते समय रो रही है, जबकि देशमुख बिस्तर पर बैठे दिख रहे हैं. इसी बीच देशमुख वीडियो को बंद कराने की कोशिश करते हैं.

- वीडियो सामने आने के बाद देशमुख ने जिला अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया. इसके बाद महाराष्ट्र के बीजेपी अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने उन्हें पद से हटा दिया है.

वीडियो में दिख रही महिला कौन?

- देशमुख की ओर से जो केस दर्ज कराया गया है, उसमें उन्होंने दावा किया है कि उन्हें 'हनीट्रैप' में फंसाया गया है. 

- न्यूज एजेंसी ने अधिकारियों के हवाले से बताया है कि देशमुख ने 32 साल की महिला पर ये आरोप लगाया है. महिला मुंबई के ओशिवारा की रहने वाली है.

- हालांकि, आरजेडी का दावा है कि वीडियो में दिख रही महिला बीजेपी नेता है. वहीं, महिला ने दावा किया है कि उसके साथ देशमुख ने रिलेशन के नाम पर धोखा किया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement