रायगढ़: 60 फीट गहरी खाई में फिसला टेंपो, चार की मौत, 40 से ज्यादा जख्मी

रायगढ़ जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई और 40 गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया जा रहा है कि ये सभी बाराती रत्नागिरी से रायगढ़ की तरफ जा रहे थे. घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement
 रायगढ़ सड़क हादसे में 4 की मौत कई घायल (फोटो आजतक) रायगढ़ सड़क हादसे में 4 की मौत कई घायल (फोटो आजतक)

पंकज खेळकर

  • रायगढ़ ,
  • 08 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 11:11 PM IST
  • सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत
  • टेंपो के खाई में गिरने से हुआ हादसा

महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई और 40 गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया जा रहा है कि ये सभी बाराती रत्नागिरी से रायगढ़ की तरफ जा रहे थे. सूचना मिलते ही पुलिस, दमकल की गाड़ियों के अलावा स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए और राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया. घायलों को तुरंत ही नजदीक के अस्पातल में भर्ती कराया गया. 

Advertisement

इस हादसे पर जिला अधिकारी निधी चौधरी का कहना है कि बारिश की वजह से टेंपो फिलसकर ढलान से नीचे की तरफ खाई में जा गिरा. लेकिन गनीमत यह रही कि टेंपो ज्यादा गहरी खाई में गिरने से बाल-बाल बच गया. इससे जान-माल का ज्यादा नुकसान होने से बच गया. उन्होंने बताया कि दो घंटे के अंदर राहत का काम पूरा कर लिया.

देखें: आजतक LIVE TV

टेंपो में 40 से ज्यादा लोग थे सवार

इससे पहले 28 जुलाई, 2018 में इसी इलाके के तापुली कृषि कॉलेज की बस खाई में गिर गई थी जिसमें 33 लोगों की मौत हुई थी. ये पहाड़ी इलाका है और यहां पर गाड़ी चलाते वक्त ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत होती है.

पोलादपुर तहसीलदार तृप्ति देसाई घटनास्थल पर तुरंत पहुंचीं. उन्होंने बताया कि ये सभी लोग रत्नागिरी जिले के रहने वाले हैं. सातारा रायगढ़ जिले के बॉर्डर पर स्थित खंडोशी गांव में शादी से लौट रहे थे. दूल्हा-दुल्हन और कुछ बाराती कार से सफर कर रहे थे जबकि 43 के करीब टेंपो में सवार थे.

Advertisement

मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि टेंपो ड्राइवर टर्निंग पर अपना नियंत्रण खो बैठा. बारिश की वजह से रोड पर फिसलन हो रही थी जिसकी वजह से यह बड़ा हादसा हो गया. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement