रायगढ़ में पकड़ी गई 300 करोड़ की कैंसर पैदा करने वाली सुपारी, 11 ट्रक जब्त, गुटखा बनाने में होना था इस्तेमाल

महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में सेंट्रल जीएसटी विभाग ने इंडोनेशिया से लाई जा रही प्रतिबंधित और कैंसर पैदा करने वाली सुपारी की तस्करी के एक बड़े रैकेट का खुलासा करते हुए 11 ट्रकों को जब्त किया है, जो मंगलुरु से कोलाड तक RORO रेलवे सेवा के जरिए लाए गए थे. इन ट्रकों में करीब 300 किलोग्राम सुपारी थी, जिसकी कीमत लगभग 300 करोड़ रुपये बताई जा रही है.

Advertisement
यह खेप नागपुर भेजी जानी थी और वहां से गुटखा और पान मसाला बनाने वाले नेटवर्क में सप्लाई होनी थी. (Photo: Representational) यह खेप नागपुर भेजी जानी थी और वहां से गुटखा और पान मसाला बनाने वाले नेटवर्क में सप्लाई होनी थी. (Photo: Representational)

दिव्येश सिंह

  • मुंबई,
  • 30 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 3:51 PM IST

सेंट्रल जीएसटी विभाग ने शनिवार को महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में इंडोनेशिया से लाई जा रही प्रतिबंधित और कैंसर पैदा करने वाली सुपारी की तस्करी से जुड़े एक बड़े रैकेट का खुलासा किया है. इस कार्रवाई में अधिकारियों ने 11 ट्रकों को जब्त किया है, जो मंगलुरु से कोलाड तक रोल ऑन रोल ऑफ (RORO) रेलवे सेवा के जरिए लाए गए थे. 

Advertisement

इन ट्रकों में करीब 300 किलोग्राम सुपारी भरी हुई थी, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 300 करोड़ रुपये बताई जा रही है. प्रारंभिक जांच में आशंका जताई गई है कि यह खेप रायगढ़ से नागपुर भेजी जानी थी और वहां से इसे गुटखा और पान मसाला बनाने वाले विभिन्न नेटवर्क के जरिए बाजार में उतारा जाना था. 

जीएसटी सर्टिफिकेट पर लिखा 'एनडी ट्रेडर्स' का नाम

अधिकारियों को यह भी पता चला कि इस खेप के लिए इस्तेमाल किया गया जीएसटी सर्टिफिकेट मंगलुरु स्थित ‘एनडी ट्रेडर्स’ नाम की एक एकल स्वामित्व वाली फर्म के नाम पर था. आगे की जांच में सामने आया कि इस फर्म का मालिक बेहद कम आय वाला व्यक्ति है, जिसकी मासिक कमाई करीब 10 हजार रुपये के आसपास है.

समीर खान और कादर खान तक पहुंच सकती है जांच

Advertisement

इस जब्ती से समीर खान और कादर खान नाम के दो लोगों तक जांच पहुंच सकती है, जिन्हें इस तस्करी रैकेट का कथित मास्टरमाइंड बताया जा रहा है. आरोप है कि ये दोनों इंडोनेशिया से सुपारी केरल के तूतीकोरिन लाते थे, इसके बाद उसे मंगलुरु भेजा जाता था, जहां गोदामों में इसकी पॉलिश की जाती थी. इसके बाद इन सुपारियों को ट्रकों में लादकर RORO रेलवे सेवा के जरिए रायगढ़ भेजा जाता था और वहां से सड़क मार्ग से नागपुर पहुंचाने की तैयारी थी.

घटिया सुपारी की तस्करी का पुराना तरीका

अधिकारियों के मुताबिक यह देश में घटिया गुणवत्ता की सुपारी की तस्करी का एक पुराना तरीका है. इंडोनेशिया से तस्करी कर सुपारी लाई जाती है, फिर मंगलुरु के गोदामों में कैंसरकारक रसायनों से इसकी पॉलिश की जाती है और इसके बाद इसे पूरे देश में अवैध रूप से सप्लाई किया जाता है, जिससे कैंसर जैसी गंभीर बीमारी फैलने का खतरा बढ़ रहा है. 

बीते कुछ वर्षों में सीबीआई, प्रवर्तन निदेशालय, सीजीएसटी और अन्य एजेंसियों ने ऐसे कई तस्करी गिरोहों पर कार्रवाई की है, जिससे इस तरह के मामलों में कमी जरूर आई है. महाराष्ट्र के खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग ने भी खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम 2006 की धाराओं के तहत इस मामले की जांच शुरू कर दी है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement