'2014 से पहले घोटाले के आंकड़े आते थे, हमारी सरकार में करोड़ों की योजनाएं आती हैं', शिरडी में बोले PM मोदी

प्रधानमंत्री ने कहा कि हमने पीएम किसान सम्मान निधि शुरू की, जिसकी मदद से देशभर के करोड़ों छोटे किसानों को 2 लाख 60 हजार करोड़ रुपये दिए गए हैं. महाराष्ट्र के छोटे किसानों के बैंक खातों में सीधे 26,000 करोड़ रुपये ट्रांसफर भी किए गए हैं.

Advertisement
PM मोदी ने शिरडी में जनसभा को संबोधित किया PM मोदी ने शिरडी में जनसभा को संबोधित किया

aajtak.in

  • अहमदनगर ,
  • 26 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 5:36 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज महाराष्ट्र के दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने शिरडी में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार सबका साथ-सबका विकास के मंत्र पर चल रही है. हमारी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता गरीबों का कल्याण है.आज जब देश की अर्थव्यवस्था बढ़ रही है, तो सरकार का बजट गरीबों का कल्याण भी बढ़ रहा है. आज महाराष्ट्र में 1.10 करोड़ आयुष्मान कार्ड दिए जा रहे हैं. आयुष्मान भारत योजना के तहत गरीबों को मुफ्त इलाज दिया गया है. पीएम मोदी ने कहा कि 2014 से पहले घोटाले के आंकड़े आते थे, लेकिन हमारी सरकार में करोड़ों की योजनाएं आती हैं.

Advertisement

प्रधानमंत्री ने कहा कि हमने पीएम किसान सम्मान निधि शुरू की, जिसकी मदद से देशभर के करोड़ों छोटे किसानों को 2 लाख 60 हजार करोड़ रुपये दिए गए हैं. महाराष्ट्र के छोटे किसानों के बैंक खातों में सीधे 26,000 करोड़ रुपये ट्रांसफर भी किए गए हैं.

पीएम मोदी ने कहा कि 2014 से पहले भी आप आंकड़े सुनते थे, लेकिन वो आंकड़े क्या थे? इतने लाख का भ्रष्टाचार, इतने करोड़ का भ्रष्टाचार, इतने लाख करोड़ का घोटाला और अब क्या हो रहा है? हमारी सरकार करोड़ों की योजनाएं लेकर आती है.  

पीएम मोदी ने कहा कि हर घर जल पहुंचाने के लिए 2 लाख करोड़ खर्च किए जा चुके हैं. पीएम स्वनिधि योजना के तहत फुटपाथ पर रेहड़ी, ठेले लगाने वालों को हजारों रुपए की मदद मिल रही है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने पीएम विश्वकर्मा योजना शुरू की है, इससे सुथार, सुनार, कुम्हार, मूर्तिकार ऐसे लाखों परिवारों को पहली बार सरकार से मदद मिल रही है. इस योजना पर 13 हजार करोड़ से ज्यादा खर्च किए जा रहे हैं. 

Advertisement

जनसभा में पीएम मोदी ने कहा कि आज साईं बाबा के आशीर्वाद से 7,500 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का शिलान्यास और उद्घाटन किया गया है. निलवंडे बांध का काम भी पूरा हो गया है, जिसका महाराष्ट्र 5 दशकों से इंतजार कर रहा था. मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे यहां जल पूजन करने का अवसर मिला. बता दें कि पीएम मोदी ने शिरडी में 7500 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement