पीएम मोदी ने जाना शरद पवार का हाल, पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा- शुक्रिया

पेट में दर्द की शिकायत के बाद शरद पवार को मुंबई के कैंडी अस्पताल ले जाया गया था. जानकारी के मुताबिक, शरद पवार के गॉल ब्लैडर में समस्या है. 31 मार्च को शरद पवार की सर्जरी होनी है.

Advertisement
एनसीपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार (फाइल फोटो: PTI) एनसीपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार (फाइल फोटो: PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 9:38 AM IST
  • पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार की तबीयत खराब
  • पीएम मोदी समेत कई दिग्गजों ने फोन पर पूछा हाल

देश में पांच राज्यों में जारी चुनाव से इतर हर किसी की नज़रें महाराष्ट्र की राजनीति पर भी टिकी हैं. बीते कुछ दिनों में यहां हलचल तेज़ हुई है. लेकिन मौजूदा वक्त में मराठी राजनीति के धुरी माने जाने वाले एनसीपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार की तबीयत खराब है और उन्हें अस्पताल में ले जाया गया था.

पेट में दर्द की शिकायत के बाद शरद पवार को मुंबई के कैंडी अस्पताल ले जाया गया था. जानकारी के मुताबिक, शरद पवार के गॉल ब्लैडर में समस्या है. अब 31 मार्च को शरद पवार की सर्जरी की जाएगी. 

पीएम मोदी समेत कई नेताओं ने जाना हाल
शरद पवार की गिनती मौजूदा वक्त के दिग्गज नेताओं में होती है. ऐसे में जब वो अस्पताल पहुंचे, तो राजनीतिक गलियारों में हलचल मची. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी फोन कर शरद पवार का हालचाल जाना. खुद शरद पवार ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हालचाल जानने के लिए शुक्रिया अदा किया. 

Advertisement


सिर्फ प्रधानमंत्री ही नहीं, बल्कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन समेत कई केंद्रीय मंत्रियों ने शरद पवार को फोन किया और हाल जाना. इनके अलावा उद्धव ठाकरे, राज ठाकरे, कमलनाथ समेत अन्य दिग्गजों ने भी पूर्व केंद्रीय मंत्री का हाल जाना. 

सुर्खियों में है महाराष्ट्र की राजनीति
दरअसल, बीते कुछ दिनों से महाराष्ट्र की राजनीति ने पूरे देश में सुर्खियां बटोरी हैं. एंटीलिया केस के बाद जिस तरह मुंबई पुलिस और महाराष्ट्र की सरकार निशाने पर आई, उससे राजनीतिक गलियारों में हलचल मची. साथ ही बीते दिनों ये भी खबर थी कि अहमदाबाद में शरद पवार और प्रफुल पटेल की केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात हुई थी.

इस मुलाकात को लेकर कुछ कन्फर्म तो नहीं हुआ, लेकिन राजनीतिक दलों की बयानबाजी बड़े संकेत देती रही. शिवसेना मुलाकात को नकार रही है, वहीं बीजेपी ने हामी भरी है. खुद गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि हर बातें सार्वजनिक नहीं हो सकती हैं. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement