Thane News: एक केला ज्यादा उठा लिया तो हो गई बहस, दुकानदारों ने दो दोस्तों को लोहे की रॉड से पीटा, आरोपी बाप-बेटा गिरफ्तार

ठाणे में एक शख्स ने टोकरी से एक केला ज्यादा उठा लिया तो दुकानदार के साथ बहस हो गई. मामला इतना बढ़ गया कि दुकान लगाने वाले बाप-बेटों ने उस युवक को लोहे की रॉड से बुरी तरह पीट दिया. इस मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
एक केले की वजह से हुआ विवाद, बाप-बेटे गिरफ्तार एक केले की वजह से हुआ विवाद, बाप-बेटे गिरफ्तार

aajtak.in

  • ठाणे,
  • 19 मई 2024,
  • अपडेटेड 12:37 PM IST

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक केले को लेकर झगड़ा इतना बढ़ गया कि दो लोगों की हत्या की कोशिश तक की गई. इस मामले में पुलिस ने रविवार को रेहड़ी-पटरी पर सामान बेचने वाले एक शख्स और उसके बेटे को गिरफ्तार कर लिया है.  

दरअसल मंडप सजाने वाले 27 वर्षीय एक व्यक्ति और उसके दोस्त ने शनिवार को भिवंडी में रेहड़ी-पटरी वाले से एक दर्जन केले खरीदे और इसका भुगतान भी कर दिया. हालांकि, बाद में उस व्यक्ति के दोस्त ने विक्रेता की टोकरी से एक ज्यादा केला उठा लिया, जिसके कारण दोनों पक्षों के बीच झगड़ा हो गया.  

Advertisement

एक केले की वजह से शुरू हुआ विवाद 

नारपोली पुलिस स्टेशन के अधिकारी ने बताया कि जिस व्यक्ति ने केला उठाया था, उसने इसके लिए पैसे देने की पेशकश भी की, लेकिन बहस बढ़ गई, जिसके बाद दोनों विक्रेताओं ने कथित तौर पर दोनों दोस्तों पर लोहे की रॉड से पिटाई की और उन्हें धमकी दी कि अगर वो दोबारा वहां दिखे तो गंभीर परिणाम भुगतने होंगे.  

आईपीसी की कई धाराओं के तहत केस दर्ज 

न्यूज एजेंसी के मुताबिक, पीड़ितों में से एक की शिकायत के आधार पर, पुलिस ने शनिवार देर रात दोनों विक्रेताओं के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 307 (हत्या का प्रयास), 323 (जानबूझकर चोट पहुंचाना), 504 (शांति भंग करने के लिए जानबूझकर अपमान), 506 (आपराधिक धमकी) के तहत प्राथमिकी दर्ज की. पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों को रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया.

---- समाप्त ----

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement