महाराष्ट्र : आयकर विभाग की रेड में फर्नीचर और दीवारों से मिली नकदी, 90 करोड़ की बेहिसाब संपत्ति का पता चला

आयकर विभाग पिछले दो दिनों से नासिक शहर के सराफ व्यापारियों के यहां छापेमारी कर रहा है. नासिक के कनाडा कॉर्नर इलाके में एक ज्वैलर्स की दुकान, साथ ही उनके आवास और अन्य ठिकानों पर आयकर अधिकारियों ने 30 घंटे तक जांच की. एक ही ज्वैलर के दो ठिकानों पर जांच चल रहा थी. 

Advertisement
पुलिस ने नकदी जब्त की पुलिस ने नकदी जब्त की

अभिजीत करंडे

  • नासिक,
  • 26 मई 2024,
  • अपडेटेड 9:15 PM IST

आयकर विभाग पिछले दो दिनों से नासिक शहर के सराफ व्यापारियों के यहां छापेमारी कर रहा है. नासिक के कनाडा कॉर्नर इलाके में एक ज्वैलर्स की दुकान, साथ ही उनके आवास और अन्य ठिकानों पर आयकर अधिकारियों ने 30 घंटे तक जांच की. एक ही ज्वैलर के दो ठिकानों पर जांच चल रहा थी. 

नासिक, नागपुर, जलगांव की टीमों के 50 अधिकारियों ने एक साथ कार्रवाई की. इस छापेमारी में आयकर विभाग के अधिकारियों ने बंगले में फर्नीचर तोड़कर नोट जब्त किए. लगातार 30 घंटे तक रेड चली. इसमें नासिक, नागपुर, जलगांव की टीम ने यह कार्रवाई की. 50 से 55 अधिकारियों ने सुराणा ज्वैलर्स के परिसर के साथ-साथ उनके रियल एस्टेट व्यवसाय के कार्यालय पर भी छापा मारा. वहीं, राका कॉलोनी स्थित उनके आलीशान बंगले पर भी एक स्वतंत्र टीम ने रेड शुरू की. 

Advertisement

शहर के विभिन्न स्थानों पर उनके कार्यालय, निजी लॉकर और बैंकों के लॉकर की भी जांच की गई. नासिक के मनमाड और नांदगांव में उनके परिवार के सदस्यों के घरों की भी तलाशी ली गई. आयकर विभाग की छापेमारी के दौरान अब तक 26 करोड़ रुपये नकद और 90 करोड़ रुपये की बेहिसाब संपत्ति के दस्तावेज जब्त किये गये. आयकर चोरी के संदेह में यह कार्रवाई की गयी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement