मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा, 5 लोगों की मौत, 5 घायल

महाराष्ट्र के रायगढ़ में सोमवार देर रात भीषण सड़क हादसा हुआ. मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर टेम्पो, ट्रेलर, कार की भिड़ंत हो गई. इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 5 लोग जख्मी हैं.

Advertisement
आपस में टकराई कई गाड़ियां आपस में टकराई कई गाड़ियां

पंकज खेळकर

  • पुणे,
  • 16 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 8:04 AM IST
  • घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती
  • फुडमाल के नजदीक हुआ ये हादसा

महाराष्ट्र के रायगढ़ में सोमवार देर रात भीषण सड़क हादसा हुआ. मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर टेम्पो, ट्रेलर, कार की भिड़ंत हो गई. इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 5 लोग जख्मी हैं. पुणे से मुबंई की ओर जाते हुए बोरघाट उतरते समय फुडमाल के नजदीक ये हादसा हुआ.

पुलिस के मुताबिक, घायलों में से दो को अष्टविनायक (पनवेल) और अन्य दो जख्मियों को वाशी के मनपा अस्पताल में शिफ्ट किया गया है, जबकि एक अन्य जख्मी को निजी अस्पताल में तुरंत शिफ्ट कर दिया गया है. इसके अलावा मृतकों का शव खोपोली के अस्पताल में रखा हुआ है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement