ड्रग्स केस में फंसे महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक के दामाद, NCB ने 1000 पेज की चार्जशीट की दायर

महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक के दामाद समीर खान को ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया गया था. इस केस में अब NCB ने अदालत में 1000 पेज की चार्जशीट दायर की है.

Advertisement
समीर खान (Image: Kiran Sapkal) समीर खान (Image: Kiran Sapkal)

विद्या

  • मुंबई ,
  • 10 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 3:01 PM IST
  • नवाब मलिक के दामाद समीर ड्रग्स मामले में फंसे
  • NCB ने कोर्ट में 1000 पेज की चार्जशीट दायर की
  • चार्जशीट में कई और लोगों के नाम

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक (Nawab Malik) के दामाद समीर खान को ड्रग्स मामले (Drugs Case) में गिरफ्तार किया था. इस केस में अब NCB ने अदालत में 1000 पेज की चार्जशीट दायर की है.

जिन लोगों के खिलाफ चार्जशीट दायर की गई है उनमें समीर खान, करण सेजनानी, राहिला और शाइस्ता फर्नीचरवाला के अलावा मुचड़ पानवाला के मालिकों में से एक रामकुमार तिवारी और कथित ड्रग तस्कर अनुज केशवानी का नाम शामिल हैं. 

Advertisement

NCB की चार्जशीट में समीर खान और अन्य आरोपियों पर लगभग 200 किलोग्राम गांजा और छह भांग (CBD) स्प्रे की खरीद, परिवहन और बिक्री का आरोप लगाया गया है. हालांकि, गुजरात फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी की केमिकल एनालिसिस (CA) रिपोर्ट में कहा गया है कि इनमें सभी मादक पदार्थ (गांजा) नहीं थे. 

रिपोर्ट में कहा गया है कि लगभग 83 किलोग्राम में पदार्थों में गांजा (CBD) की मौजूदगी का पता चला है. जबकि 114 किलोग्राम के बारे में रिपोर्ट कहती है कि उसमें किसी भी नारकोटिक ड्रग और साइकोट्रोपिक पदार्थ की उपस्थिति का पता नहीं लगाया जा सका. 

समीर खान और राहिला जिनका NCB की चार्जशीट में नाम है के वकील तारक सैय्यद ने कहा कि चार्जशीट में कुछ भी नहीं है. एनडीपीएस एक्ट के तहत एक विशेष सत्र अदालत आरोपपत्र का संज्ञान लेगी. वकील सैयद और इस मामले से जुड़े अन्य वकीलों का कहना है कि वे अदालत द्वारा संज्ञान लेने के खिलाफ बहस करेंगे. इस बीच जो आरोपी जमानत पर हैं, उन्हें प्रक्रिया के दौरान अदालत के सामने पेश होना होगा.

Advertisement

गौरतलब है कि नवाब मलिक उद्धव सरकार में अल्पसंख्यक विकास मंत्री हैं. उन्होंने अपने दामाद समीर खान के खिलाफ एनसीबी द्वारा दर्ज मामले को राजनीति से प्रेरित बताया था. हालांकि, बीजेपी इसे लेकर सरकार पर हमलावर रही है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement