महाराष्ट्र की राजनीति में हनीट्रैप का बम! शिवसेना सांसद संजय राउत और NCP नेता खडसे का दावा- कई मंत्री और अधिकारी फंसे

महाराष्ट्र में हनी ट्रैप मामले ने सियासत को हिला दिया है. एनसीपी नेता खड़से ने मंत्री महाजन और सीएम ऑफिस अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाए. प्रफुल्ल लोढ़ा नाम के बीजेपी कार्यकर्ता पर बलात्कार का मामला भी दर्ज है. शिवसेना सांसद राउत और कांग्रेस नेता पटोले ने सीबीआई जांच की मांग की है. सरकार पर सच्चाई छुपाने का आरोप है.

Advertisement
हनीट्रैप में फंसे कई मंत्री और बड़े अफसर (Photo: Representational) हनीट्रैप में फंसे कई मंत्री और बड़े अफसर (Photo: Representational)

ऋत्विक भालेकर

  • ,
  • 21 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 7:41 PM IST

महाराष्ट्र की सियासत में हनीट्रैप को लेकर एक बड़ा खुलासा सामने आया है. एनसीपी (शरद पवार गुट) के वरिष्ठ नेता एकनाथ खडसे ने राज्य के कैबिनेट मंत्री गिरीश महाजन और मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारी रमेश्वर नाइक पर हनीट्रैप मामले में फंसे होने का आरोप लगाया है. खडसे ने यह भी दावा किया है कि यह साजिश बीजेपी कार्यकर्ता प्रफुल्ल लोढ़ा द्वारा रची गई थी.

Advertisement

प्रफुल्ल लोढ़ा के खिलाफ मुंबई के अंधेरी में एक कथित बलात्कार का मामला दर्ज है. लोढ़ा पहले कांग्रेस में थे, लेकिन मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की मौजूदगी में वो बीजेपी में शामिल हुए थे. इस दौरान रमेश्वर नाइक भी वहां मौजूद थे. बाद में लोढ़ा ने ही महाजन और नाइक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी, जिससे उनके रिश्ते बिगड़ गए.

हनीट्रैप को लेकर एक बड़ा खुलासा

एक वायरल वीडियो में लोढ़ा ने दावा किया है कि अगर वह एक कदम उठाएं तो देशभर में तूफान आ सकता है. उन्होंने किसी महिला को मां और भाभी कहकर संबोधित करते हुए इशारों में कहा कि उनके पास पुख्ता वीडियो सबूत हैं.

खडसे ने मांग की है कि इस मामले की जांच स्थानीय पुलिस नहीं बल्कि एक स्वतंत्र विशेष जांच टीम (SIT) से कराई जाए. शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के सांसद संजय राउत ने भी एक फोटो शेयर कर महाजन और लोढ़ा के संबंध को उजागर किया. साथ ही उन्होंने दावा किया कि चार मंत्री और कई अधिकारी हनीट्रैप में फंसे हैं. साथ ही चार युवा सांसद भी इस डर से पार्टी छोड़ चुके हैं. राउत ने सीबीआई जांच की मांग की है. 

Advertisement

चार मंत्री और कई अधिकारी हनीट्रैप में फंसे

मुख्यमंत्री फडणवीस ने मानसून सत्र के दौरान विधानसभा में कहा था कि राज्य में हनी ट्रैप से जुड़ी कोई आधिकारिक शिकायत नहीं मिली है, सिवाय नासिक में एक मामले के जो बाद में वापस ले लिया गया. इस बीच, एक होटल मालिक का नाम भी इस विवाद में सामने आया है जो स्थानीय कांग्रेस अध्यक्ष बताया जा रहा है. कांग्रेस विधायक नाना पटोले ने आरोप लगाया कि सरकार सच्चाई छिपा रही है और जरूरी दस्तावेज लीक हो सकते हैं.

Read more!
---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement