योग गुरु बाबा रामदेव को 547 एकड़ जमीन देगी महाराष्ट्र सरकार

महाराष्ट्र सरकार योग गुरु बाबा रामदेव को 547 एकड़ जमीन मुहैया करेगी. बाबा रामदेव को पतंजलि योगपीठ की चार इकाई विदर्भ में खोलने के लिए ये जमीन दी जाएगी.

Advertisement
बाबा रामदेव बाबा रामदेव

सबा नाज़

  • नागपुर,
  • 24 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 8:43 AM IST

योग गुरु बाबा रामदेव ने पतंजलि योगपीठ की चार इकाई विदर्भ में खोलने का फैसला लिया है. ये यूनिट मिहान, अमरावती, कटोल और गढ़चिरौली में स्थापित की जाएंगी. जिसके लिए महाराष्ट्र सरकार बाबा रामदेव को 547 एकड़ जमीन मुहैया करेगी.

एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में केंद्रीय परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने जानकारी दी है कि महाराष्ट्र सरकार ने पतंजलि को फूड प्रोसेसिंग यूनिट के लिए मिहान में 327 एकड़ जमीन देने का फैसला किया है. इस जमीन का 108 एकड़ का हिस्सा स्पेशल इकॉनोमिक जोन में आता है. उन्होंने बताया कि इस यूनिट से 10 हजार स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा.

Advertisement

कटोल में प्रोसेसिंग यूनिट, अमरावती में फूड पार्क
गडकरी ने बताया कि 'कटोल में भी 200 एकड़ जमीन पतंजलि के ओरेंज प्रोसेसिंग यूनिट के लिए दी जाएगी. यह जमीन एक महीने के अंदर उपलब्ध करवा दी जाएगी जबकि राज्य सरकार जरूरी ढांचा भी बनाकर देगी. अमरावती में फूड पार्क के लिए भी जमीन मुहैया की जाएगी.'

गढ़चिरौली में उगाई जाएगी जड़ी बूटियां
केंद्रीय मंत्री ने इस बात के संकेत दिए कि गढ़चिरौली में औषधीय जड़ी बूटियों की इकाई स्थापित की जाएगी. 300 जड़ी बूटियों में से 200 को गढ़चिरौली और चंद्रापुर जिलों में उगाया जाएगा. इतना ही नहीं पतंजलि जड़ी बूटी उगाने के लिए आदिवासियों को प्रशिक्षित करेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement