महाराष्ट्र में सभी धार्मिक स्थल खोलने की इजाजत, मास्क पहनकर जाना होगा

महाराष्ट्र सरकार ने प्रदेश में सभी धार्मिक स्थल खोले जाने की इजाजत दे दी है. महाराष्ट्र सरकार ने शर्तों के साथ 16 नवंबर से शर्तों के साथ सभी मंदिर खोलने की इजाजत दी है.

Advertisement
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (फाइल फोटोः पीटीआई) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (फाइल फोटोः पीटीआई)

साहिल जोशी

  • मुंबई,
  • 14 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 4:30 PM IST
  • सोशल डिस्टेंसिंग का करना होगा पालन
  • आदेश मिलने पर होगी सिद्धिविनायक ट्रस्ट की बैठक
  • मंदिर के मुद्दे पर विपक्ष ने खोला था मोर्चा

महाराष्ट्र सरकार ने प्रदेश में सभी धार्मिक स्थल खोले जाने की इजाजत दे दी है. महाराष्ट्र सरकार ने शर्तों के साथ 16 नवंबर से शर्तों के साथ सभी मंदिर खोले जाने की इजाजत दे दी है. मंदिरों में पहुंचने वाले दर्शनार्थियों को सरकार की ओर से जारी गाइडलाइंस का पालन करना होगा. मंदिरों में मास्क पहनकर  ही जाने की इजाजत दी जाएगी.

Advertisement

सरकार की ओर से यह निर्देश भी दिया गया है कि सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन सुनिश्चित किया जाए. मंदिरों में अधिक भीड़ न हो. महाराष्ट्र सरकार के आदेश के जारी करने के बाद सिद्धिविनायक ट्रस्ट के आदेश बांदेकर ने कहा कि उन्हें आदेश की प्रति 15 नवंबर को मिलेगी.

सिद्धिविनियाक ट्रस्ट के आदेश बांदेकर ने यह भी बताया कि आदेश की कॉपी मिलने के बाद मीटिंग बुलाई जाएगी. उन्होंने कहा कि बहुत हद तक संभव है कि मंदिर एक दिन बाद खुल जाए. गौरतलब है कि मंदिर खोले जाने के मुद्दे पर विपक्ष ने मोर्चा खोल दिया था. इसे लेकर राज्यपाल ने सीएम उद्धव को पत्र लिखा था.

राज्यपाल ने उद्धव को लिखे अपने पत्र में शिवसेना पर हिंदुत्व को लेकर तंज किया था. राज्यपाल के इस पत्र के बाद इस मसले ने सियासी रंग ले लिया था. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) अध्यक्ष शरद पवार ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर राज्यपाल के पत्र की भाषा पर ऐतराज जताया है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement