IPS रश्मि शुक्ला की चिट्ठी में क्या है, जिसके बहाने फडणवीस साध रहे हैं महाराष्ट्र सरकार पर निशाना

पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें इस मसले पर उद्धव सरकार को घेरा. इसके साथ ही देवेंद्र फडणवीस ने एक चिट्ठी का जिक्र किया, जिसमें राज्य में चल रही ट्रांसफर-पोस्टिंग के रैकेट का आरोप लगाया.

Advertisement
देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र सरकार पर लगाए गंभीर आरोप (फोटो: PTI) देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र सरकार पर लगाए गंभीर आरोप (फोटो: PTI)

कमलेश सुतार

  • मुंबई,
  • 23 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 2:56 PM IST
  • महाराष्ट्र सरकार पर फडणवीस का आरोप
  • राज्य में चल रहा ट्रांसफर-पोस्टिंग का बड़ा रैकेट
  • रश्मि शुक्ला की चिट्ठी का दिया हवाला

महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख पर पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह द्वारा लगाए गए आरोपों का मामला लगातार बढ़ता जा रहा है. मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें इस मसले पर उद्धव सरकार को घेरा. इसके साथ ही देवेंद्र फडणवीस ने एक चिट्ठी का जिक्र किया, जिसमें राज्य में चल रही ट्रांसफर-पोस्टिंग के रैकेट का आरोप लगाया.

देवेंद्र फडणवीस ने जिस चिट्ठी का जिक्र किया, वो राज्य के इंटेलिजेंस विभाग की अफसर रश्मि शुक्ला द्वारा लिखी गई थी. इसी चिट्ठी में रश्मि शुक्ला ने पुलिस के कुछ बड़े अफसरों और अन्य अधिकारियों का ट्रांसफर-पोस्टिंग के रैकेट में शामिल होने का दावा किया, सबूत के तौर पर कुछ फोन रिकॉर्डिंग होने की बात भी कही. 

ऐसे में रश्मि शुक्ला की जिस चिट्ठी को लेकर इतना बवाल हो रहा है आखिर उसमें उन्होंने क्या लिखा था, एक नज़र डालिए...

महाराष्ट्र के इंटेलिजेंस विभाग में कमिश्नर रश्मि शुक्ला द्वारा ये चिट्ठी 25.08.2020 को लिखी गई थी. इस चिट्ठी में लिखा गया कि महाराष्ट्र के पुलिस विभाग में अफसरों की पोस्टिंग और ट्रांसफर को लेकर एक पर्दाफाश हुआ है, जिसमें राजनीतिक कनेक्शन वाले कुछ लोगों के नाम सामने आए हैं.

चिट्ठी में कहा गया, ‘आरोपों को पुख्ता रूप देने के लिए चिन्हित फोन नंबर की फोन कॉल को ट्रेस किया गया...इस पूरी प्रक्रिया के बाद ये सिद्ध हुआ है कि जो शक है वह पूरी तरह से सही है. कुछ ब्रोकर ताकतवर लोगों के संपर्क में है, जो इस काम को अंजाम दे रहे हैं. इस पूरी प्रक्रिया में पुलिस अफसर से लेकर IPS तक की रैंक के अधिकारी अवांछित व्यक्तियों के संपर्क में थे.’ 

Advertisement

रश्मि शुक्ला की चिट्ठी में लिखा गया है कि ऐसा ही एक मामला 2017 में भी सामने आया था, तब मुंबई पुलिस ने इस मामले में एक्शन लिया था और सात आरोपियों को गिरफ्तार किया था. अब इसकी डिटेल रिपोर्ट सौंपी जा रही है, जिसके साथ सील लिफाफे में फोन रिकॉर्डिंग्स की ट्रांसक्रिप्ट भी है. चिट्ठी में कहा गया कि इस पूरे मामले को तुरंत मुख्यमंत्री के संदर्भ में लाया जाए.  

उद्धव सरकार पर फडणवीस का आरोप
आपको बता दें कि इसी चिट्ठी का हवाला देकर मंगलवार को देवेंद्र फडणवीस ने राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाए. देवेंद्र फडणवीस का कहना है कि वो इस मसले को लेकर केंद्रीय गृह सचिव से मुलाकात करेंगे और पूरे विवाद की सीबीआई जांच की अपील करेंगे. फडणवीस का आरोप है कि मुख्यमंत्री ने इस पूरे मामले पर कोई एक्शन नहीं लिया. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement