महाराष्ट्र में बारिश-भूस्खलन से भारी तबाही, जमीन पर जायजा लेने पहुंचे CM ठाकरे

उनकी तरफ से हवाई सर्वे तो पहले ही किया जा चुका था, अब उन्होंने महाड़ के तलिये गांव का जायजा लिया. सीएम ने जमीन पर जा ना सिर्फ स्थिति को समझा बल्कि ग्रामीणों को पूरा भरोसा दिया कि सरकार उनकी मदद के लिए हर संभव कार्य करेगी.

Advertisement
स्थिति का जायजा लेते सीएम उद्धव ठाकरे स्थिति का जायजा लेते सीएम उद्धव ठाकरे

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 5:34 PM IST
  • भारी बारिश के बीच जमीन पर उतरे सीएम ठाकरे 
  • रायगढ़ के महाड़ का रुख किया
  • सरकार द्वारा ग्रामीणों को पूरा मुआवजा व पुनर्वास किया जाएगा

महाराष्ट्र में भारी बारिश ने तबाही मचा दी है. जगह-जगह पर नदियां उफान पर हैं और भूस्खलन की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. रायगढ़ में तो 44 लोग भूस्खलन की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं और कई लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं. अब इस भयंकर स्थिति का ठीक जायजा लेने के लिए सीएम उद्धव ठाकरे जमीन पर पहुंच गए हैं. उन्होंने रायगढ़ के महाड़ का रुख किया है.

Advertisement

भारी बारिश के बीच जमीन पर उतरे सीएम ठाकरे 

उनकी तरफ से हवाई सर्वे तो पहले ही किया जा चुका था, अब उन्होंने महाड़ के तलिये गांव का जायजा लिया. सीएम ने जमीन पर जा ना सिर्फ स्थिति को समझा बल्कि ग्रामीणों को पूरा भरोसा दिया कि सरकार उनकी मदद के लिए हर संभव कार्य करेगी. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा ग्रामीणों को पूरा मुआवजा व पुनर्वास किया जाएगा. आप सभी आश्वस्त रहें, चिंता करने की कोई बात नहीं है. तस्वीरों में देखा जा सकता है कि सीएम के साथ कई आलाधिकारी भी मौजूद हैं. सभी से मुख्यमंत्री की बात हो रही है और स्थिति को जल्द सामान्य करने पर जोर दिया जा रहा है.

— CMO Maharashtra (@CMOMaharashtra) July 24, 2021

कई लोगों ने गंवाई है जान

राज्य के राहत और पुनर्वास मंत्री विजय वडेट्टीवार ने भी बताया है कि भारी बारिश और भूस्खलन की घटनाओं की वजह से करीब 138 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. राज्य के अलग-अलग इलाकों में राहत कार्य जारी है. NDRF की टीम लगातार काम कर रही हैं, कई लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया जा रहा है. लेकिन अभी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. जानकारी के लिए बता दें कि चिपलून, कोल्हापुर, सतारा, अकोला, यवतमाल, हिंगोली जैसे जिलों में सबसे ज्यादा बारिश देखी गई है. इनके अलावा ठाणे, पालघर में अभी भी तेज़ बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

Advertisement

अभी के लिए इस महासंकट से केंद्र और राज्य साथ मिलकर लड़ रहे हैं. शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद सीएम उद्धव ठाकरे से फोन पर बात की और हर संभव मदद का आश्वासन दिया. गृहमंत्री अमित शाह भी स्थिति पर पैनी नजर बनाए हुए हैं. ऐसे में सरकार को उम्मीद है कि कुछ दिनों में स्थिति फिर सामान्य हो जाएगी.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement