'शो में अश्लीलता और अपमानजनक बातें', इंडियाज गॉट लेटेंट के पैनलिस्ट और होस्ट को महाराष्ट्र साइबर सेल ने किया तलब

शिकायत में दावा किया गया है कि शो में ऐसे जोक्स और टिप्पणियां की गईं जो जाति, धर्म, लिंग और शारीरिक-मानसिक अक्षमता जैसे संवेदनशील मुद्दों पर आधारित थीं. यह कंटेंट युवाओं को गलत संदेश दे रहा था और परिवार के साथ देखने लायक नहीं था.

Advertisement
समय रैना के शो में रणवीर इल्लाबादिया की टिप्पणी के बाद विवाद शुरू हुआ था समय रैना के शो में रणवीर इल्लाबादिया की टिप्पणी के बाद विवाद शुरू हुआ था

दिव्येश सिंह

  • मुंबई,
  • 12 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 12:34 AM IST

महाराष्ट्र राज्य साइबर विभाग ने ऑनलाइन शो “इंडियाज गॉट लैटेंट” के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. शो के कंटेंट को अश्लील, अपमानजनक और समाज के लिए नुकसानदायक बताया गया है. यह शो स्टैंड-अप कॉमेडियन समय रैना होस्ट कर रहे थे. इसके खिलाफ साइबर विभाग से शिकायत की गई है. शिकायत में दावा किया गया है कि शो में ऐसे जोक्स और टिप्पणियां की गईं जो जाति, धर्म, लिंग और शारीरिक-मानसिक अक्षमता जैसे संवेदनशील मुद्दों पर आधारित थीं. यह कंटेंट युवाओं को गलत संदेश दे रहा था और परिवार के साथ देखने लायक नहीं था.

Advertisement

शिकायत में कहा गया है कि शो की सामग्री इतनी स्पष्ट और भद्दी थी कि इसे परिवार के साथ देखना असंभव था. यह पाया गया कि इस तरह की सामग्री जानबूझकर बनाई गई थी ताकि विवाद खड़ा कर डिजिटल जुड़ाव, विज्ञापन और प्रायोजन के माध्यम से आर्थिक लाभ कमाया जा सके, जिससे नैतिक जिम्मेदारी की अनदेखी की गई. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए महाराष्ट्र साइबर ने एफआईआर नंबर CR No. 05/2025 के तहत भारतीय न्याय संहिता (BNS) 2023 की धारा 3(5), 79, 196, 296, 299 और आईटी अधिनियम 2000 की धारा 67 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया है.

शो के होस्ट समय रैना, पैनलिस्ट रनवीर अल्लाबादिया (बीयर बाइसेप्स) और अपूर्वा माखिजा (रेबल किड) समेत 50 से अधिक गेस्ट जजों को समन जारी किए गए हैं, जिनके बयान आपत्तिजनक पाए गए. अशीष चंचलानी और अपूर्वा माखिजा के बयान दर्ज किए जा चुके हैं. समय रैना और रणवीर इल्लाबादिया को दो बार पूछताछ के लिए बुलाया गया, जहां उनसे गहन पूछताछ की गई और उनके आधिकारिक बयान दर्ज किए गए. शो के संपादक, प्रतिभागी, और निर्माता भी जांच के दायरे में हैं और उन्हें भी बयान के लिए तलब किया जा रहा है.

Advertisement

महाराष्ट्र साइबर ने स्पष्ट किया है कि वह डिजिटल स्पेस की सुरक्षा और नैतिक मानकों को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है. जो भी व्यक्ति या संस्था अश्लील और भड़काऊ सामग्री से ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का दुरुपयोग करता है, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement