महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने सोमवार को घोषणा की कि वे और उनकी पार्टी के कार्यकर्ता महाराष्ट्र के परिवारों से मिलेंगे. दरअसल, राज्य सरकार ने एक योजना शुरू की है, जिसका नाम है महाराष्ट्र सीएम लाडकी बहिण योजना कुटुंब भेट. इस पहल के तहत 10 सितंबर से रोज एकनाथ शिंदे की शिवसेना पार्टी महाराष्ट्र के परिवारों से मिलेगी. पार्टी का हर सदस्य हर रोज कम से कम 15 परिवारों से मिलेगा. महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने मंगलवार को ठाणे इलाके में परिवारों से मुलाकात की, जहां उन्होंने आजतक इंडिया टुडे से खास बातचीत की.
हालांकि, सवाल उठ रहे हैं कि क्या यह अजीत पवार की जन सम्मान यात्रा का मुकाबला करने के लिए है. अजीत पवार की जन सम्मान यात्रा पूरे महाराष्ट्र में चल रही है, जिसका मुख्य लक्ष्य महिला मतदाता हैं. यात्रा की थीम भी गुलाबी है. कहीं न कहीं महायुति गठबंधन के सहयोगी एकनाथ शिंदे की शिवसेना और बीजेपी को लग रहा है कि अजीत पवार की पार्टी योजनाओं का पूरा लाभ उठा रही है. इसलिए अजीत पवार की जन सम्मान यात्रा का मुकाबला करने के लिए महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने यह पहल की है. हालांकि पार्टी सूत्रों का कहना है कि कोई भी आक्रामक तरीके से प्रचार करेगा तो इससे महायुति गठबंधन को ही फायदा होगा. आजतक से बातचीत में एकनाथ शिंदे ने क्या कहा, आइए जानते हैं.
सवाल- लाडकी बहिण योजना कुटुंब भेट के बारे में बताएं?
मैं लोगों से उनके घर जाकर मिल रहा हूं, वे लाडकी बहिण योजना से बहुत खुश हैं. उन्होंने हमें बताया कि वे किस तरह से दवाइयों और दैनिक उपयोग के लिए आत्मनिर्भर बन गई हैं. बहनों को अच्छा लाभ मिला है. इसके अलावा हमने कई अन्य योजनाओं पर भी चर्चा की. परिवार के हर सदस्य को कुछ न कुछ लाभ मिलेगा. मैंने बहनों से इस सरकार को और मजबूती देने के लिए कहा है.
सवाल- क्या इन योजनाओं को जारी रखने के लिए महाराष्ट्र राज्य सरकार के पास पर्याप्त धन है?
सभी योजनाओं की उचित योजना बनाई गई है. योजनाएं सिर्फ चुनाव के लिए शुरू नहीं की गई हैं, क्योंकि हमें उनसे हर रोज मिलना पड़ता है. सभी योजनाएं हमेशा चलती रहेंगी. सभी बहनें चाहती हैं कि ये योजनाएं हमेशा चलती रहें और मैं उनसे अपना आशीर्वाद देने के लिए कह रहा हूं.
सवाल-अजीत पवार की जन सम्मान यात्रा लाडकी बहिण योजना का सारा श्रेय छीन रही है और योजना अभियान में सीएम की फोटो भी नहीं है, क्या आपका अभियान अजीत पवार की जन सम्मान यात्रा का मुकाबला करने के लिए है?
यह निर्णय राज्य सरकार के डीसीएम और कैबिनेट दोनों ने लिया है. योजना आम लोगों की सहायता के लिए बनाई गई है. हमारे कार्यकर्ता परिवार के सदस्यों से मिल रहे हैं. हम हर रोज 15 लाख परिवारों से मिलने जा रहे हैं. हर कोई काम कर रहा है. कार्यकर्ता अजीत दादा, देवेंद्र जी सभी काम कर रहे हैं.
सौरभ वक्तानिया