कहां है परमबीर सिंह? महाराष्ट्र में बीजेपी और कांग्रेस में छिड़ी जंग

मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह की लोकेशन को लेकर सस्पेंस बना हुआ है. इस मसले पर महाराष्ट्र में भाजपा और कांग्रेस के बीच जुबानी जंग छिड़ गई है.

Advertisement
मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह (File) मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह (File)

पंकज उपाध्याय

  • मुंबई ,
  • 01 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 1:37 PM IST
  • परमबीर सिंह के बाहर जाने का अंदेशा
  • कांग्रेस और भाजपा में छिड़ी जंग

मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह के देश छोड़कर जाने के कयास लगाए जा रहे हैं. एंटीलिया बम मामले में वह राष्ट्रीय जांच एजेंसी की जांच रडार में हैं. इस मसले को लेकर महाराष्ट्र की राजनीति गरमा गई है और भाजपा-कांग्रेस में तीखी जंग छिड़ी है. 

कांग्रेस पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है कि नीरव मोदी, मेहुल चोकसी, विजय माल्या की तरह ही परमबीर सिंह को भी देश से बाहर भगाने में बीजेपी का हाथ है. कांग्रेस नेता सचिन सावंत ने कहा है कि अगर परमबीर सिंह भारत से बाहर गए हैं, तो बीजेपी का उसमें क्या रोल है इसकी जांच होनी चाहिए.

कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि परमबीर सिंह शुरुआत से ही बीजेपी के एजेंडे पर चल रहे थे. एनआईए की रिपोर्ट में ये साफ हुआ था कि सचिन वाजे सिर्फ परमबीर सिंह को रिपोर्ट कर रहा था. ऐसी चीज़ों के बाद भी अगर परमबीर सिंह भाग निकलते हैं तो एनआईए की कमजोरी है. 

बीजेपी ने राज्य सरकार को घेरा था

कांग्रेस से पहले बीजेपी की ओर से राज्य सरकार को निशाने पर लिया गया था. बीजेपी नेता राम कदम ने कहा था कि राज्य सरकार जो दावा कर रही है, ये उसकी आदत है कि अपनी हर कमी पर केंद्र को दोष देते हैं. 

बीजेपी की ओर से कहा गया कि परमबीर सिंह द्वारा मंत्री पर लगे रिश्वत के आरोपों को सबके सामने लाया गया. ऐसे में राज्य सरकार को इस मसले पर जवाब देना ही होगा. 

एंटीलिया विवाद के बाद परमबीर सिंह को कमिश्नर पद से हटा दिया गया था. उसके बाद मई से वह छुट्टी पर चल रहे थे, जिसके बाद उनका इलाज हुआ तो छुट्टियां बढ़ती गई. अब हाल ही में महाराष्ट्र सरकार की ओर से इस बात का अंदेशा जताया गया है कि परमबीर सिंह देश से बाहर चले गए हैं. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement