LIVE: फडणवीस बोले- अगर हनुमान चालीसा पढ़ना गुनाह है तो मुझ पर भी राजद्रोह की धाराएं लगाए सरकार

महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर विवाद को खत्म करने के लिए आज सर्वदलीय बैठक हो रही है. लेकिन विपक्ष ने इसमें शामिल होने से इनकार कर दिया. पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि अगर हनुमान चालीसा पढ़ना गुनाह है तो सरकार मुझ पर भी देशद्रोह लगाए. साथ ही उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में अराजकता का माहौल है.

Advertisement
पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस और सीएम उद्धव ठाकरे (फाइल फोटो) पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस और सीएम उद्धव ठाकरे (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 25 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 2:29 PM IST

महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर विवाद थमेगा या बढ़ेगा यह कुछ देर में साफ हो जाएगा. राज्य में इस मुद्दे पर सर्वदलीय बैठक हो रही है. बैठक को लेकर भी तनातनी सामने आई है. इस ऑल पार्टी मीटिंग में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) चीफ राज ठाकरे (Raj Thackeray) शामिल नहीं हो रहे हैं. इतना ही नहीं विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस भी इस मीटिंग में नहीं होंगे. बता दें कि यह मीटिंग लाउडस्पीकर विवाद पर चर्चा करने के लिए ही होनी है.

Advertisement

Maharashtra LIVE Updates:

- लाउडस्पीकर विवाद पर सर्वदलीय बैठक शुरू हो गई है. इसमें आदित्य ठाकरे भी शामिल हैं.

- लाउडस्पीकर विवाद पर होने जा रही मीटिंग की अध्यक्षता राज्य के गृह मंत्री दिलीप वालसे और डिप्टी सीएम अजित पवार करेंगे.

- लाउडस्पीकर विवाद पर होने जा रही मीटिंग की अध्यक्षता राज्य के गृह मंत्री दिलीप वालसे और डिप्टी सीएम अजित पवार करेंगे. लाउडस्पीकर विवाद पर जो सर्वदलीय मीटिंग होनी है, उसमें सीएम उद्धव ठाकरे, विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) चीफ राज ठाकरे (Raj Thackeray) भी शामिल नहीं होंगे.

राज ठाकरे के ना आने पर MNS नेता संदीप देशपांडे ने बयान दिया है. बताया गया है कि MNS नेता संदीप देशपांडे, बाला नंदगांवकर और नितिन सरदेसाई इस सर्वदलीय मीटिंग में शामिल होंगे.

वहीं सर्वदलीय बैठक में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस शामिल नहीं होंगे. हालांकि उन्हें बैठक में शामिल होना था. जानकारी के मुताबिक फडणवीस आज दोपहर 1 बजे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल और विधान परिषद प्रवीण दारेकर के साथ बीजेपी पार्टी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.

Advertisement

देंवेद्र फडणवीस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि महाराष्ट्र में पुलिस का गलत इस्तेमाल हो रहा है. नवनीत की गिरफ्तार गलत है.

फडणवीस ने कहा कि अराजकता जैसे हालात हैं. उन्होंने कहा कि विरोधी पार्टी को जान से मारने की धमकी दी दी गई. ये सरकार विरोधियों को कुचलना चाहती है. उन्होंने कहा कि हम बैठक में जाकर क्या करेंगे, जिसमें सीएम ही मौजूद नहीं है. फिर ऐसी बैठक से क्या हल निकलेगा. उन्होंने कहा कि इसलिए हमने बैठक में न जाने का फैसला लिया है. 

फडणवीस ने कहा कि हनुमान चालीसा का पाठ करना देशद्रोह है क्या? उन्होंने कहा कि अगर ऐसा है तो हम लोग भी हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे. सरकार हम पर देशद्रोह का मुकदमा लगाए.

फडणवीस ने कहा कि हिटलरशाही से संघर्ष किया जाता है, बात नहीं की जाती. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में विरोधी दल के अधिकारों का लगातार हनन किया जा रहा है. सरकार अपने विरोधियों को कुचलना चाहती है.

फडणवीस ने लाउडस्पीकर मुद्दे पर कहा कि सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के आदेश का पालन होना चाहिए. उन्होंने कहा कि नवरात्र में देर रात तक जगराता करते थे. गणेश चतुर्थी के मौके पर देर रात तक आयोजन होते थे. लेकिन कोर्ट ने आदेश दिए कि 10 बजे के बाद लाउडस्पीकर नहीं चलेगा. सिर्फ 15 दिन इसकी छूट दी जाएगी. इसके बाद हमने रात 10 बजे के बाद कार्यक्रम बंद कर दिए. अगर सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन हिंदू समाज करता है तो सभी को ऑर्डर फॉलो करना चाहिए.
 

Advertisement

राज ठाकरे ने कहा था- मस्जिदों के लाउडस्पीकर हटाए जाएं

बता दें कि मनसे चीफ राज ठाकरे ने प्रदेश सरकार से मांग की थी थी कि मस्जिदों के लाउडस्पीकर हटाए जाएं. अगर ऐसा नहीं हुआ तो वह लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा का पाठ करना शुरू कर देंगे. इसके बाद मुंबई और ठाणे में हुई रैलियों में भी राज ठाकरे ने प्रदेश सरकार को चेतावनी दी थी. राज ठाकरे ने कहा था कि अगर 3 मई तक सभी मस्जिदों से लाउडस्पीकर नहीं हटाए गए तो वह खुद इन्हें हटाना शुरू कर देंगे. 

ठाकरे ने आगे कहा था कि वह किसी विशेष धर्म की प्रार्थना के खिलाफ नहीं है, लेकिन उन्हें सिर्फ अपने धर्म पर ही गर्व है. राज ठाकरे का बयान ऐसे समय में आया है जब मुस्लिम समुदाय का सबसे पाक माने जाने वाला महीना रमजान चल रहा है. लाउडस्पीकर पर मचे घमासान के बाद मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है. इस बैठक में राज ठाकरे को भी आमंत्रित किया गया था, लेकिन राज ठाकरे ने बैठक में शामिल होने से इनकार कर दिया है. (इनपुट-ऋत्विक)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement