लोनावला में पांच लोगों के झरने में बहने के बाद एक्शन में प्रशासन, डेंजर जगहों पर पर्यटकों के जाने पर पाबंदी

महाराष्ट्र के लोनावला में पांच लोगों के झरने में बह जाने के बाद अब पुणे जिला प्रशासन ने पर्यटकों के लिया नया दिशा-निर्देश जारी किया है. खतरे वाले संभावित जगहों पर पर्यटकों के जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है जबकि शाम 6 बजे के बाद बांध के किनारे जाने की इजाजत किसी को नहीं होगी. वहीं इसके अलावा राजस्व, वन, रेलवे, नगर निगम और पीडब्ल्यूडी जैसी एजेंसियों को वहां पर गोताखोर, रेस्क्यू नौकाएं, लाइफ जैकेट रखने के लिए कहा है गया जहां पर्यटक अक्सर आते हैं. 

Advertisement
पर्यटकों के लिए प्रशासन ने जारी किया दिशा-निर्देश पर्यटकों के लिए प्रशासन ने जारी किया दिशा-निर्देश

aajtak.in

  • लोनावला,
  • 02 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 11:08 AM IST

महाराष्ट्र के लोनावला में भूशी बांध के पास झरने में एक ही परिवार के पांच लोगों के बह जाने के बाद पुणे जिला प्रशासन ने वहां आने वाले पर्यटकों के लिए नई गाइडलाइंस जारी की है. बता दें कि बांध के पास अचानक आई बाढ़ से एक महिला समेत चार बच्चे झरने में बह गए थे और बाद में उनका शव बरामद किया गया था.

Advertisement

न्यूज एजेंसी के मुताबिक इस घटना के बाद अधिकारी ने बताया कि कलेक्टर सुहास दिवासे ने सोमवार को अधिकारियों को संभावित खतरों की पहचान करने और पश्चिमी घाट में स्थित मावल, मुलशी, खेड़, जुन्नार, भोर, वेल्हा और अंबेगांव क्षेत्रों में आने वाले पर्यटकों की सुरक्षा के लिए आवश्यक उपाय सुनिश्चित करने के लिए सर्वेक्षण करने का निर्देश दिया था. 

पुणे प्रशासन ने जारी किया गाइडलाइंस

उन्होंने कहा कि इसके बाद डीएम सुहास दिवासे ने जिला अधिकारियों को नदियों, झीलों, बांधों, झरनों, किलों और वन क्षेत्रों जैसे पिकनिक स्थलों पर चेतावनी बोर्ड लगाकर निषिद्ध क्षेत्रों का सीमांकन करने का आदेश दिया. इसके अलावा वो स्थान जो आपदा संभावित हैं और जहां सुरक्षा उपाय नहीं किए जा सकते उसे बंद करने के लिए कहा गया है.

बता दें कि मानसून के दौरान बड़ी संख्या में लोग भूशी, पावना बांध क्षेत्र, लोनावला, सिंहगढ़, मालशेज और तम्हिनी घाट पर घूमने आते हैं. यहां पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर राजस्व, वन, रेलवे, नगर निगम और पीडब्ल्यूडी जैसी एजेंसियों को उन जगहों पर गोताखोर, रेस्क्यू बोट, लाइफ जैकेट रखने के लिए कहा है जहां पर्यटक अक्सर आते हैं. 

Advertisement

दिवासे ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को गैर सरकारी संगठनों, फाउंडेशनों, ट्रेकर्स और स्थानीय लोग के साथ मिलकर काम करने के लिए कहा है. डीएम दिवासे ने कहा, शाम 6 बजे के बाद जंगलों में ऐसे स्थानों पर पर्यटकों को जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

रविवार को हुआ था हादसा, पांच लोगों की मौत

बता दें कि रविवार को एक ही परिवार के 17-18 लोगों का एक समूह लोनावाला घूमने गए थे जिसमें झरने में पांच लोग बह गए थे, इनमें से तीन के शव रविवार को मिल गए थे, बाकी दो शव सोमवार को मिले हैं. इसमें एक शव सुबह मिला तो दूसरे शव की तलाश सोमवार शाम को पूरी हुई. पांचों पर्यटकों का शव मिल जाने के बाद रेस्क्यू खत्म हो गया है. सोमवार को मारिया सैयद, जिसकी उम्र 9 साल थी, सुबह उसका शव मिला. इसके बाद शाम 5:30 बजे अदनान अंसारी (उम्र- 4 साल) का शव मिला.

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement