8 kg सोना और 40 kg चांदी उड़ा ले गए चोर... US में रह रहे बिजनेसमैन के महाराष्ट्र के बंगले में चोरी

छत्रपति संभाजीनगर के एक उद्योगपति के घर में देर रात बड़ी चोरी हुई. कार से आए 6 चोर उनके बंगले से 8 किलो सोना और 40 किलो चांदी चुरा ले गए. उद्योगपति इस समय अमेरिका में हैं और यहां उनके बंगले की देखभाल सिर्फ उनका ड्राइवर करता है.

Advertisement
US में रह रहे बिजनेसमैन के महाराष्ट्र के बंगले में चोरी US में रह रहे बिजनेसमैन के महाराष्ट्र के बंगले में चोरी

अभिजीत करंडे

  • छत्रपति संभाजीनगर,
  • 15 मई 2025,
  • अपडेटेड 2:56 PM IST

महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर के वालुज एमआईडीसी पुलिस थाना क्षेत्र में देर रात एक बंगले में छह चोरों ने बड़ी चोरी को अंजाम दिया. ये चोर कथित रूप से घर में रखा 8 किलो सोना और 40 किलो चांदी चुराकर फरार हो गए. ये बंगला उद्योगपति संतोष लड्डा का है जो फिलहाल अमेरिका में हैं और उन्होंने पुलिस को फोन पर ये शिकायत दी है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार चोरी के समय लड्डा के घर में सिर्फ उनका ड्राइवर संजय झड़के ही देखभाल कर रहा था. अचानक देर रात एक कार से 6 चोर आए, और उन्होंने घर के हाल में सो रहे ड्राइवर के साथ मारपीट की. इसके बाद वे घर में रखा सोना व चांदी लेकर फरार हो गए.
 
संतोष लड्डा के रिश्तेदार जगदीश तोषवाणी ने कहा- लड्डा अमेरिका में हैं, और उन्होंने पुलिस को फोन पर बताया है कि उनके घर में 8 किलो सोना और 40 किलो चांदी थी. वालुज MIDC पुलिस ने उद्योगपति लड्डा के घर में पंचनामा किया तो इस दौरान पुलिस को घर में केवल 2.5 किलो सोना और 8 किलो चांदी मिली है. तोषवाणी का कहना है कि ड्राइवर ने बताया है कि जब वह सो रहा था तो चोर हॉल में आए और उसके सिर पर पिस्टल तानकर मुंह पर कपड़ा लपेटा जिसकी वजह उसको कुछ भी दिखाई नहीं दिया और चोर घर में चोरी कर के फरार हो गए.

Advertisement

एसीपी छत्रपति संभाजीनगर संजय सनाप ने बताया कि लड्डा के घर के सामने लगे सीसीटीवी में दिखाई दे रहा है कि 6 चोर एक कार से आए थे, और वे पहले घर के टेरिस पर गए और टेरिस पर बने रूम की छानबीन की. वहीं से घर के नीचे वाले बेडरूम में वो मंदिर में रखे सोने चांदी के आभूषण चुराकर फरार हो गए. उद्योगपति के घर में चोरी के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है और पुलिस में सभी चोरों को पकड़ने के लिए विभिन्न टीम में बनाई हैं और घर में रह रहे ड्राइवर को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement