पाकिस्तान में अपने साथ हुए बर्ताव से दुखी है कुलभूषण का परिवार

जाधव के मित्र तुलसी दास ने कहा, 'कल टीवी देखते वक्त मुझे वह वक्त याद आ गया जब हम मुंबई में आस पास की इमारतों में रहा करते थे, जिस कुलभूषण को मैं जानता था वह उस कुलभूषण से एकदम अलग था जिसे मैंने कल टीवी पर देखा.’

Advertisement
इस्लामाबाद में जाधव का परिवार (फाइल फोटो) इस्लामाबाद में जाधव का परिवार (फाइल फोटो)

अनुग्रह मिश्र

  • मुंबई,
  • 28 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 5:46 AM IST

पाकिस्तान की जेल में बंद नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव की मां और पत्नी के साथ पाकिस्तान में हुए सुलूक से गुस्साए उनके एक संबंधी ने बुधवार को कहा कि परिवार वहां जाने से पहले की तुलना में अब और ज्यादा दुखी है.

संबंधी ने बताया, ‘हम बेहद निराश हैं और परिवार की पाकिस्तान यात्रा पर कुछ भी बोलने के मूड में नहीं हैं.’ उन्होंने कहा, ‘हम इस पर ज्यादा नहीं बोल सकते क्योंकि यह अंतरराष्ट्रीय मुद्दा बन गया है और भारत सरकार इसे देख रही है, अगर हम इस बारे में कुछ बोलते हैं तो यह प्रक्रिया को बाधित कर सकती है.’

Advertisement

कुलभूषण जाधव के बचपन के एक मित्र ने कहा है कि नौसैना के पूर्व अधिकारी की मां और पत्नी के साथ पाकिस्तानी अधिकारियों का बर्ताव अपमानजनक था और उन्होंने भारत से इसका मुंहतोड़ जवाब देने को कहा है. जाधव के मित्र तुलसी दास पवार ने कहा, ‘पाकिस्तानी अधिकारी कांच की दीवार के पार मुलाकात से पहले कुलभूषण की पत्नी से मंगलसूत्र और चूड़ियां कैसे उतरवा सकते हैं .’

रिश्तेदार ने जाधव के परिवार के साथ अपमानजनक बर्ताव करने के लिए भारत से मुहतोड़ जवाब देने को कहा साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पाकिस्तान के साथ कड़ाई से पेश आना चाहिए.

जाधव के मित्र तुलसी दास ने कहा, 'कल टीवी देखते वक्त मुझे वह वक्त याद आ गया जब हम मुंबई में आस पास की इमारतों में रहा करते थे, जिस कुलभूषण को मैं जानता था वह उस कुलभूषण से एकदम अलग था जिसे मैंने कल टीवी पर देखा.’ पवार ने कहा, ‘कांच के पार से मां और पत्नी से मुलाकात करने वाला शख्स अपनी वास्तवित उम्र से 15 साल बड़ा लग रहा था.’

Advertisement

सदन में उठा जाधव का मुद्दा

बुधवार को संसद की शुरुआत जाधव के मुद्दे से ही हुई, जिसपर जोरदार हंगामा हुआ. लोकसभा में कुलभूषण जाधव के परिवार के साथ की गई बदसलूकी का मसला भी उठा. विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने इस घटना पर पाकिस्तान की निंदा की. उनके अलावा विपक्षी पार्टियों ने सुषमा स्वराज के बयान की मांग की. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज गुरुवार को मामले पर बयान देंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement