चुटकी बजाकर भूत उतारने वाला बाबा को ढूंढ़ रही पुलिस... वीडियो वायरल हुआ तो सामने आई कहानी

महाराष्ट्र के कोल्हापुर में एक तांत्रिक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि बाबा चुटकी बजाकर भूत-प्रेत भगाने का दावा करता है. यह वीडियो टिंबर मार्केट इलाके का है. पुलिस का कहना है कि इस मामले में अब तक कोई औपचारिक शिकायत नहीं मिली है, लेकिन वीडियो की जांच शुरू कर दी गई है.

Advertisement
चुटकी बजाकर भूत भगाने का करता था दावा. (Photo Screengrab) चुटकी बजाकर भूत भगाने का करता था दावा. (Photo Screengrab)

aajtak.in

  • कोल्हापुर,
  • 13 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 10:18 AM IST

महाराष्ट्र के कोल्हापुर से अंधविश्वास और ढोंग का मामला सामने आया है. यहां कथित तांत्रिक और ढोंग बाबा की करतूतों के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिनमें उन्हें श्मशान में उंगलियां चटकाकर भूत-प्रेत भगाने, टोटके करने और अघोरी पूजा करते देखा जा सकता है.

कोल्हापुर के कई इलाकों में ये कहानियां सामने आई हैं. इन वीडियो में ये ढोंगी बाबा महिलाओं, बच्चों और आम नागरिकों पर जादू-टोना करने का दावा करते नजर आ रहे हैं. लोग अंधविश्वास के जाल में फंसकर इन बाबाओं के पास अपनी परेशानियां दूर करने पहुंच रहे हैं.

Advertisement

यहां देखें Video

कोल्हापुर के टिंबर मार्केट इलाके में रहने वाला एक तांत्रिक खुद को अघोरी साधक बताता है. उसका दावा है कि वह केवल उंगलियां चटकाकर भूत-प्रेत निकाल देता है. अब इस तांत्रिक के कई वीडियो वायरल हो चुके हैं, जिनमें वह श्मशान में अघोरी पूजा और टोटके करते दिख रहा है.

वीडियो वायरल होने के बाद कोल्हापुर पुलिस भी हरकत में आ गई है. जुना राजवाड़ा पुलिस थाना के प्रभारी अधिकारी ने लोगों से अपील की है कि जो भी व्यक्ति इस ढोंगी बाबा या उसके जैसे किसी तांत्रिक के चंगुल में फंसा हो, वह तुरंत पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराए.

यह भी पढ़ें: काला जादू का शक, तंत्र-मंत्र का खेल... केरल में पति की खौफनाक हरकत, पत्नी पर डाल दी उबलती फिश करी

पुलिस का कहना है कि एक व्यक्ति का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह चुटकी बजाकर भूत-प्रेत निकालने और डर दिखाने जैसी हरकतें करता दिखाई दे रहा है. यह वीडियो काफी चर्चा में है. प्राथमिक जानकारी के अनुसार यह वीडियो कोल्हापुर के टिंबर मार्केट इलाके का बताया जा रहा है. हालांकि अब तक इस मामले में पुलिस स्टेशन में कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं की गई है.

Advertisement

जुना राजवाड़ा पुलिस थाना के प्रभारी अधिकारी ने बताया कि यदि किसी को इस वीडियो में दिख रहे व्यक्ति ने फंसाया हो, धमकाया हो, या पैसे ऐंठे हों तो वे तुरंत पुलिस से संपर्क करें. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

पुलिस के अनुसार, वीडियो में दिख रहा यह भोंदू बाबा फिलहाल कोल्हापुर जिले में मौजूद नहीं है. जांच में यह जानकारी सामने आई है कि वह जिले से बाहर किसी अन्य जगह पर रह रहा है. वीडियो की मदद से उसकी पहचान की जा रही है. उसे पकड़ने के लिए पुलिस की टीम तलाश में जुटी हुई है. यह व्यक्ति कोल्हापुर शहर से बाहर है. पुलिस का कहना है कि वे लगातार उसकी लोकेशन का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं और जल्द ही उसके खिलाफ ठोस कार्रवाई की जाएगी.

---- समाप्त ----
रिपोर्ट: दीपक सूर्यवंशी

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement