पैसे का बैग समझकर चुराया था इलेक्ट्रिक डेटोनेटर का बॉक्स, 2 गिरफ्तार; महाराष्ट्र के कल्याण रेलवे स्टेशन की घटना

Crime News: कल्याण रेलवे पुलिस ने बॉम्ब स्क्वाड की मदद से विस्फोटक डेटोनेटर जब्त करते हुए मामले की तहकीकात शुरू की. सीसीटीवी की मदद से पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया. 

Advertisement
कल्याण रेलवे स्टेशन पर डेटोनेटर बॉक्स. कल्याण रेलवे स्टेशन पर डेटोनेटर बॉक्स.

मिथिलेश गुप्ता

  • ठाणे,
  • 26 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 2:50 PM IST

महाराष्ट्र के कल्याण रेलवे स्टेशन पर विस्फोटक इलेक्ट्रिक डेटोनेटर रखने वाले दो आरोपियों को रेलवे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जॉय डेविड कालवा उर्फ नायडू (23) और ऋषिकेश निकुंभ (25) पकड़े गए आरोपियों के नाम है. जॉय कालवा रमेशवाड़ी, बदलापुर का रहने वाला है, जबकि ऋषिकेश भिवंडी का निवासी है. चौंकाने वाली बात यह है कि दोनों ने एक यात्री का बैग चुराया था. जब बैग को खोलकर देखा तो उसमें इलेक्ट्रिक डेटोनेटर था, इसलिए डेटोनेटर से भरे दो बॉक्स स्टेशन पर ही छोड़कर दोनों वहां से फरार हो गए थे.

Advertisement

बता दें कि 21 फरवरी को सुबह करीब 11:30 बजे कल्याण स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक के पास 54 इलेक्ट्रिक डेटोनेटर से भरे दो बॉक्स मिले थे. सूचना मिलते ही कल्याण रेलवे पुलिस ने बॉम्ब स्क्वाड की मदद से विस्फोटक डेटोनेटर जब्त करते हुए मामले की तहकीकात शुरू की. सीसीटीवी की मदद से पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया. 

इस संबंध में कल्याण रेलवे पुलिस के इंचार्ज पंढरीनाथ कांदे ने बताया कि गिरफ्तार दोनों आरोपी शातिर अपराधी हैं. उन्होंने रात के समय स्काईवॉक पर सोए एक व्यक्ति का बैग चुराया और बैग में से विस्फोटक इलेक्ट्रिक डेटोनेटर के सिवाय जब कुछ हाथ नहीं लगा, तो डेटोनेटर के दोनों बॉक्स प्लेटफार्म नंबर एक के बाहर अंधेरे में छोड़कर वहां से फरार हो गए. 

फिलहाल रेलवे की अदालत ने दोनों को दो दिन की पुलिस कस्टडी में रखने का आदेश दिया है. हालांकि, विस्फोटक पदार्थ से भरा बैग किसका था? इस बात पर से पर्दा नहीं उठ पाया है. कल्याण रेलवे पुलिस इसकी जांच में जुटी है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement