महाराष्ट्र में ठाणे जिले के कल्याण इलाके में बाइक टैक्सी चालक ने लड़की के साथ छेड़छाड़ और लूट की वारदात को अंजाम दिया. अब पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है. पुलिस ने आरोपी की पहचान 19 वर्षीय सिद्धेश परदेशी के रूप में की है, जो सातवीं तक पढ़ा है और बाइक टैक्सी चलाता था.
एजेंसी के मुताबिक, 26 साल की लड़की ने 13 दिसंबर की शाम कल्याण रेलवे स्टेशन के पास स्थित एक जिम जाने के लिए बाइक टैक्सी बुक की थी. लेकिन रास्ते में चालक ने तय रास्ते पर ले जाने के बजाय बाइक को सिंडिकेट इलाके की ओर मोड़ दिया और एक जर्जर व सुनसान इमारत के पास ले गया.
जैसे ही लड़की को खतरे का अंदेशा हुआ, उसने बाइक से कूदकर भागने की कोशिश की, जिसमें उसके पैर में चोट भी आई. आरोप है कि इसके बावजूद चालक ने उसका हाथ पकड़ लिया और उसके साथ अश्लील हरकतें कीं. पीड़िता ने जब विरोध किया तो आरोपी ने उसे डराने-धमकाने की कोशिश की.
यह भी पढ़ें: UP: 6 साल की मासूम के साथ छेड़छाड़ करने पर मनचले को पुलिस ने सिखाया सबक, पुलिसवालों के कंधों पर लटककर पहुंचा थाने
शिकायत में कहा गया है कि आरोपी ने चाकू और एक पेपर स्प्रे दिखाया और कहा कि स्प्रे में एसिड है. उसने लड़की को जान से मारने की धमकी दी और उसका पर्स छीन लिया, जिसमें से करीब एक हजार रुपये थे. इस दौरान लड़की जोर-जोर से मदद के लिए चिल्लाने लगी.
आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए. लोगों को आता देख आरोपी भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन स्थानीय नागरिकों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी. सूचना पर महात्मा फुले पुलिस स्टेशन की टीम मौके पर पहुंची और आरोपी को कस्टडी में ले लिया.
aajtak.in