8 घंटे तक नहीं मिली एंबुलेंस, शिशु की मौत के बाद पिता बैग में शव रखकर ले गया 80 km

पालघर जिले के मोखाडा तालुका में समय पर एंबुलेंस न मिलने के कारण एक नवजात शिशु की मौत हो गई. पिता ने आरोप लगाया कि अस्पताल ने शव के लिए एंबुलेंस नहीं दी, जिसके चलते उन्होंने शिशु को बैग में रखकर बस से 80 किलोमीटर सफर कर अंतिम संस्कार किया. मामला स्वास्थ्य व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करता है.

Advertisement
एंबुलेंस न मिलने पर गई शिशु की जान एंबुलेंस न मिलने पर गई शिशु की जान

aajtak.in

  • पालघर ,
  • 17 जून 2025,
  • अपडेटेड 7:00 PM IST

महाराष्ट्र के पालघर जिले के मोखाडा तालुका में स्वास्थ्य व्यवस्था की लापरवाही ने एक शिशु की जान ले ली. जोगलवाड़ी की 26 वर्षीय अविता सखाराम कवर को रात 3 बजे पेट में दर्द शुरू हुआ. उन्होंने 108 एंबुलेंस सेवा पर कॉल किया लेकिन कोई एंबुलेंस उपलब्ध नहीं थी. सुबह 9 बजे दोबारा कॉल किया गया पर दोपहर 12 बजे तक इंतजार करने के बाद भी एंबुलेंस नहीं पहुंची.

Advertisement

परिवार ने निजी वाहन से महिला को खोडाला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. वहां से उन्हें मोखाडा के ग्रामीण अस्पताल भेजा गया. अस्पताल में भी एंबुलेंस नहीं थी, इसलिए उपकेंद्र से एंबुलेंस मंगाई गई. शाम 6 बजे महिला को अस्पताल में भर्ती किया गया. 14 घंटे बाद जांच में पता चला कि शिशु की गर्भ में ही मौत हो चुकी थी.

स्वास्थ्य व्यवस्था की लापरवाही ने ली गर्भ में शिशु की जान 

इसके बाद महिला को नासिक के जिला अस्पताल भेजा गया, जहां ऑपरेशन के बाद मां की जान बचाई गई. लेकिन शिशु का शव ले जाने के लिए अस्पताल ने एंबुलेंस नहीं दी. पैसे न होने के कारण पिता सखाराम कवर को अपने बच्चे का शव बैग में रखकर बस से 80 किलोमीटर पैतृक गांव ले जाना पड़ा.

बच्चे के शव को बैग में रखकर लेकर गए गांव

Advertisement

जब उन्होंने इस लापरवाही पर सवाल उठाया, तो स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों ने पुलिस बुला ली. पिता का आरोप है कि पुलिस ने उनकी पिटाई की. इस घटना से परिवार टूट चुका है. पूर्व विधायक सुनील भुसारा ने दोषी पुलिसकर्मियों को निलंबित करने की मांग की है.

(रिपोर्ट-  मोहम्मद हुसैन खान)

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement