Mumbai Local Trains: मुंबई के लोगों के लिए खुशखबरी! 28 अक्टूबर से चलेंगी सभी लोकल ट्रेनें

Mumbai Local Trains Update: मुंबई की लाइफलाइन (Mumbai lifeline) कही जाने वाली मुंबई लोकल ट्रेनें (Mumbai Local Trains) एक बार फिर 100 फीसदी क्षमता के साथ पटरी पर दौड़ने लगेंगी. जानकारी के मुताबिक 28 अक्टूबर से मुंबई लोकल ट्रेनें पूरी यात्री क्षमता के साथ चलेंगी.

Advertisement
Mumbai Local Trains Mumbai Local Trains

aajtak.in

  • मुंबई ,
  • 26 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 1:49 PM IST
  • मुंबई में 28 अक्टूबर से चलेंगी सभी लोकल ट्रेनें
  • मध्‍य रेलवे की 1774 , पश्चिमी रेलवे की 1,367 ट्रेनें

Mumbai Local Trains News:  मध्‍य रेलवे (Central Railway) और पश्चिमी रेलवे (Western Railway) देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में अब अपनी उपनगरीय सेवाओं को (Suburban Services) को 100 फीसदी क्षमता के साथ शुरू करने जा रहा है. कोरोना काल में मुंबई लोकल में यात्रियों के बैठने की क्षमता कम कर दी गई गई थी, लेकिन अब 28 अक्‍टूबर से 100 प्रतिशत यात्री ट्रैवल कर सकेंगे. 

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, जो भी यात्री इन लोकल ट्रेनों (उपनगरीय सेवा) में यात्रा करेंगे, उनको पहले की तरह कोरोना गाइडलाइंस का पालन करना होगा. बता दें कि पिछले कुछ दिनों में इन लोकल ट्रेनों में यात्रियों की संख्‍या बढ़ी है, जिसे देखते हुए 100 फीसदी क्षमता के साथ चलाने का फैसला किया गया है. 

Advertisement

मुंबई में अब कुल 3,141 लोकल ट्रेन चलेंगी. जिसमें मध्‍य रेलवे की 1774 तो पश्चिमी रेलवे की 1,367 लोकल ट्रेनें शामिल होंगी. इस समय मध्‍य रेलवे की 1,702 तो पश्चिमी रेलवे की 1304 लोकल ट्रेनें चल रही हैं. इसका मतलब है कि अब 72 ट्रेनों की संख्या बढ़ा दी गई है. 


ये लोग कर रहे थे यात्रा 
वैसे अभी तक लोकल ट्रेन में केवल सरकारी कर्मचारियों को यात्रा करने की अनुमति थी, इसके अलावा वे लोग जो आवश्‍यक सेवाओं से जुड़े हुए है. सामान्‍य जनता में वे लोग यात्रा कर सकते थे, जिन्‍होंने कोरोना की दोनों वैक्‍सीन लगवा ली थीं और 14 दिन वैक्‍सीन लगवाने के बाद पूरे किए हों. इसके अलावा वे लोग जो 18 साल से कम उम्र के हो. 

मार्च 2020 में उपनगरीय सेवा हुई थी बंद 
कोरोना महामारी के कारण 22 मार्च 2020 को लोकल ट्रेन पर ब्रेक लग गया था, इसके बाद इसे रेलवे ने 15 जून 2020 को शुरू किया था. लोकल ट्रेन मुंबई की लाइफलाइन मानी जाती है, जिसमें करीब 80 लाख यात्री हर दिन कोरोना काल से पहले यात्रा किया करते थे. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement