यात्रीगण कृपया ध्यान दें! Indian Railways ने पांच गुना बढ़ाया प्लेटफॉर्म टिकट का दाम, अब देने होंगे इतने पैसे

रेल में यात्रा करने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर है. दरअसल, सेंट्रल रेलवे ने मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन (MMR) के कुछ प्रमुख स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकटों की कीमत बढ़ा दी हैं. मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, दादर और लोकमान्य तिलक टर्मिनस में 10 रुपये की पिछली दर के बजाय अब प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत 50 रुपये है. 

Advertisement
सेंट्रल रेलवे ने बढ़ाया प्लेटफॉर्म टिकट का किराया (फाइल फोटो) सेंट्रल रेलवे ने बढ़ाया प्लेटफॉर्म टिकट का किराया (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 2:20 PM IST
  • Indian Railways ने पांच गुना बढ़ाया प्लेटफॉर्म टिकट का दाम
  • मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन में बढ़ाया गया प्लेटफॉर्म टिकट का किराया
  • अब प्लेटफॉर्म टिकट के लिए देने होंगे 50 रुपये

रेल में यात्रा करने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर है. दरअसल, सेंट्रल रेलवे ने मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन (MMR) के कुछ प्रमुख स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकटों की कीमत बढ़ा दी है. सीआरपी के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शिवाजी सुतार ने कहा कि मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, दादर और लोकमान्य तिलक टर्मिनस में 10 रुपये की पिछली दर के बजाय अब प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत 50 रुपये है. 

Advertisement

अधिकारी ने कहा कि नई दर एक मार्च से लागू हो गई है और इस साल 15 जून तक प्रभावी रहेगी. उन्होंने कहा कि गर्मियों के दौरान इन स्टेशनों पर अधिक भीड़ को रोकने के लिए निर्णय लिया गया था. दरअसल, फरवरी के दूसरे सप्ताह से, मुंबई में रोजाना COVID-19 मामलों में उछाल आया है.

शहर में अब तक 3.25 लाख से अधिक COVID-19 मामले और 11,400 से अधिक लोगों की मौत कोरोना के कारण हुई है. पिछले महीने, मुंबई की लाइफ लाइन यानी कि लोकल ट्रेन सेवाओं को राष्ट्रीय ट्रांसपोर्टर द्वारा आम जनता के लिए खोल दिया गया है. हाल ही में बताया गया था कि हर दिन लगभग 36 लाख यात्री शहर के स्थानीय रेल नेटवर्क का उपयोग कर रहे हैं.

जानकारी के लिए बता दें कि 320 दिनों के अंतराल के बाद, 1 फरवरी 2021 से मुंबई में स्थानीय ट्रेन सेवाओं को सभी के लिए प्रतिबंधित समय के साथ फिर से शुरू कर दिया गया है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement