पत्नी को पत्थर से पीट-पीटकर मार डाला, पति के विवाहेतर संबंध का विरोध करना पड़ा महंगा

पालघर में पति के विवाहेतर संबंध का विरोध करना महिला को महंगा पड़ गया. पति ने झगड़े के बाद आधी रात को पत्नी की पत्थर से कूच-कूचकर हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी भागने की फिराक में था. इसी दौरान पुलिस ने पास के गांव से उसे धर दबोचा.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

aajtak.in

  • पालघर,
  • 22 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 8:52 PM IST

महाराष्ट्र के पालघर में झगड़े के बाद अपनी पत्नी की हत्या करने के आरोप में पुलिस ने 44 वर्षीय एक ईंट भट्ठा मजदूर को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार घटना शुक्रवार-शनिवार की रात मजदूर ने अपनी पत्नी की हत्या की थी. यह मामला वाडा तालुका के अंबिस्टे गांव की है.

एजेंसी से मिली जानकारी के अनुसार पति-पत्नी में अक्सर घरेलू मुद्दों को लेकर झगड़ा होता रहता था. पत्नी पति के विवाहेतर संबंध को लेकर उसका विरोध करती थी. इस कारण दोनों के बीच विवाद होता था. साथ ही वह अपने पति के शराब पीने की आदत से परेशान थी. 

Advertisement

देर रात पत्थर से कूच-कूचकर मार डाला
वाडा पुलिस स्टेशन के सीनियर इंस्पेक्टर दत्ता किंडरे ने बताया कि झगड़े के बाद देर रात को आरोपी पति ने पत्थर से कूच-कूचकर 34 वर्षीय अपनी पत्नी की हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया.

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
इसके बाद पुलिस ने आरोपी शख्स को पास के कुल्टे गांव से शनिवार को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी पति पत्नी की हत्या के बाद भागने की कोशिश कर रहा था. इसी दौरान वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज कर पांच दिन की रिमांड पर लिया है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement