बिरयानी में नमक तेज होने पर पत्नी की हत्या, दीवार में लड़ा-लड़ा कर पति ने मार डाला

मुंबई में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की सिर्फ इसलिए हत्या कर दी, क्योंकि उसने बिरयानी में नमक ज्यादा डाल दिया था. बताया जाता है कि बिरयानी में नमक तेज होने की वजह से आरोपी पति गुस्सा हो गया और पत्नी की जान ले ली.

Advertisement
पति ने नमक ज्यादा होने पर किया पत्नी का कत्ल. (Photo: Representational ) पति ने नमक ज्यादा होने पर किया पत्नी का कत्ल. (Photo: Representational )

मोहम्मद एजाज खान

  • मुंबई,
  • 24 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 12:31 PM IST

मुंबई से रिश्तों के कत्ल की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां के बैंगनवाड़ी इलाके में एक शख्स ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी. चौंकाने वाली बात यह है कि इस खूनी संघर्ष की वजह सिर्फ 'बिरयानी में नमक का ज्यादा होना' बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हत्यारे पति मंजर इमाम हुसैन को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

पहले भी हो चुकी थी दोनों में कई बार लड़ाई

मृतका नाजिया परवीन के परिजनों ने पुलिस को बताया कि यह महज एक रात का गुस्सा नहीं था. नाजिया और मंजर ने दो साल पहले अक्टूबर 2023 में प्रेम विवाह किया था, लेकिन शादी के कुछ समय बाद ही मंजर का व्यवहार बदल गया. वह अक्सर छोटी-छोटी बातों पर नाजिया के साथ मारपीट करता था. करीब तीन महीने पहले भी मंजर ने हैवानियत की हदें पार करते हुए नाजिया के साथ इतनी बुरी तरह मारपीट की थी कि उसका दांत टूट गया था.

बिरयानी. (Photo: Representational )

यह भी पढ़ें: UP: सोयाबीन की सब्जी बनाने पर पत्नी की हत्या, नाराज पति ने ईंट से प्रहार करके बेरहमी से किया कत्ल

चोट और अधिक खून बह जाने की वजह से हुई मौत

पुलिस के मुताबिक वारदात वाली रात 20 दिसंबर को नाजिया ने घर में बिरयानी बनाई थी. रात में जब मंजर खाना खाने बैठा, तो बिरयानी में नमक तेज होने को लेकर उसने हंगामा शुरू कर दिया. जिसके बाद विवाद इतना बढ़ा कि मंजर ने आपा खो दिया और नाजिया का सिर दीवार पर दे मारा. सिर में गंभीर चोट लगने और अत्यधिक खून बह जाने के कारण नाजिया ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.

Advertisement

पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार

घटना की सूचना मिलते ही शिवाजी नगर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और आरोपी पति के खिलाफ बीएनएस की संबंधित धाराओं के तहत हत्या का मामला दर्ज किया. पुलिस ने फरार होने की कोशिश कर रहे आरोपी मंजर इमाम हुसैन को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement