महाराष्ट्र के पुणे जिले के बारामती शहर से बेहद दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है. रविवार सुबह करीब 11:30 बजे खंडोबा नगर इलाके के महात्मा फुले चौक पर एक तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार तीन लोगों को कुचल दिया, जिस पर एक पिता अपनी दो बेटियों के साथ सवार था. इस भीषण हादसे में तीनों की मौत हो गई.
जानकारी के मुताबिक, मृतकों की पहचान ओमकार राजेंद्र आचार्य, उनकी 10 वर्षीय बेटी सई ओमकार आचार्य और 4 वर्षीय बेटी मथुरा ओमकार आचार्य के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि ओमकार अपनी दोनों बेटियों को लेकर बाइक (MH 42-B-4844) पर खंडोबा नगर चौक से गुजर रहे थे. इसी दौरान डंपर (MH 16-CA-0212) ने उनकी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी.
यह भी पढ़ें: पुणे-मुंबई एक्सप्रेसवे पर कंटेनर का ब्रेक फेल होने से आपस में टकराईं 16 गाड़ियां, Video
डंपर के पिछले पहिए के नीचे आकर ओमकार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दोनों बच्चियों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई और लोगों में आक्रोश फैल गया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए सिल्वर जुबली अस्पताल भेजा.
फिलहाल पुलिस ने डंपर चालक को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. हादसे के कारणों की गहराई से छानबीन की जा रही है. बारामती जैसे शांत शहर में हुई इस दुखद घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर है. लोगों ने दोषी ड्राइवर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. पुलिस का कहना है कि मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
वसंत मोरे