मुंबई में 1996 में की थी लूट... 28 साल तक पुलिस को चकमा देता रहा आरोपी, अब गिरफ्तार कर पाई पुलिस

मुंबई (Mumbai) में 28 साल पहले साल 1996 में जिस आरोपी ने लूट की घटनाओं को अंजाम दिया था, पुलिस अब उसे गिरफ्तार कर सकी है. पुलिस का कहना है कि घटना में दो आरोपी उस समय अरेस्ट कर लिए गए थे, लेकिन मुख्य आरोपी फरार था. उसे ठाणे से पकड़ लिया गया है.

Advertisement
28 साल बाद गिरफ्तार हुआ आरोपी. (Representational image) 28 साल बाद गिरफ्तार हुआ आरोपी. (Representational image)

aajtak.in

  • ठाणे,
  • 26 जून 2024,
  • अपडेटेड 1:19 PM IST

मुंबई (Mumbai) में 28 साल पहले जिस व्यक्ति ने लूट (loot) की घटनाओं को अंजाम दिया था, उसे पुलिस ने अब ठाणे गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि लूट के मामले में दो आरोपियों को अरेस्ट कर लिया गया था, लेकिन मुख्य आरोपी तब से फरार चल रहा था. उसकी तलाश की जा रही थी.

एजेंसी के अनुसार, महाराष्ट्र के ठाणे जिले में लूट के कई मामलों में फरार चल रहा 59 वर्षीय आरोपी गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी. सहायक पुलिस आयुक्त (क्राइम) मदन बल्लाल ने बताया कि आरोपी रमेश ईश्वरलाल सोलंकी को सोमवार को दहिसर चेक नाका के पेनकर पाड़ा से गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: लूट के लिए कैब ड्राइवर को गोली मारने वाला Youtuber गिरफ्तार, BTech की पढ़ाई कर चुका है आरोपी

उन्होंने बताया कि साल 1996 में मीरा भायंदर इलाके में कुछ लोगों ने सार्वजनिक स्थानों और बस स्टॉप पर लोगों के बैग और पैंट काटकर लूट की थी. इस मामले की कई शिकायतें पुलिस को मिली थीं. शिकायतों के आधार पर कश्मीरा पुलिस स्टेशन में मामले दर्ज किए गए थे. केस दर्ज करने के बाद पुलिस टीमों ने लूट के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया था, लेकिन मुख्य आरोपी ईश्वरलाल सोलंकी तभी से फरार चल रहा था.

मुंबई के मलाड इलाके में रह रहा था आरोपी

पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस ने तकनीकी और खुफिया सूचनाओं सहित कई सुरागों पर काम किया. इसी बीच सूचना मिली कि आरोपी मुंबई के मालवणी इलाके के मलाड में रह रहा है. वह दहिसर चेक नाका से होकर गुजरने वाला है. सूचना के आधार पर पुलिस ने तुरंत जाल बिछाया और सोमवार को जब वह आरोपी मौके पर पहुंचा तो पुलिस ने उसे पकड़ लिया. पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान पता चला कि आरोपी के खिलाफ मुंबई और गुजरात में भी कई मामले दर्ज हैं.

---- समाप्त ----

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement