'मैं 14 साल के लंबे वनवास के बाद लौटा हूं', पॉलिटिक्स में कमबैक पर बोले गोविंदा

गोविंदा ने मीडिया को पहले मराठी और फिर हिंदी में संबोधित किया. गोविंदा ने कहा कि उन्हें कभी नहीं लगता था कि वह दोबारा राजनीति में वापस आएंगे. उन्होंने कहा, 'मैं 14 साल के लंबे वनवास के बाद (राजनीति में) लौटा हूं.'

Advertisement
शिंदे गुट में शामिल हुए गोविंदा शिंदे गुट में शामिल हुए गोविंदा

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 28 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 11:25 PM IST

लोकसभा चुनाव से ठीक पहले बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा ने राजनीति में वापसी कर ली है. गुरुवार को वह मुंबई में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना में शामिल हो गए. सूत्रों ने बताया कि गोविंदा उत्तर-पश्चिम मुंबई सीट से शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) के टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं और उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना के उम्मीदवार अमोल कीर्तिकर को चुनौती दे सकते हैं.

Advertisement

इस मौके पर गोविंदा ने मीडिया को पहले मराठी और फिर हिंदी में संबोधित किया. गोविंदा ने कहा कि उन्हें कभी नहीं लगता था कि वह दोबारा राजनीति में वापस आएंगे. उन्होंने कहा, 'मैं 14 साल के लंबे वनवास के बाद (राजनीति में) लौट आया हूं.'

'मौका मिला तो कला और संस्कृति के क्षेत्र में काम करेंगे'

गोविंदा ने कहा कि शिंदे के मुख्यमंत्री बनने के बाद से मुंबई अधिक सुंदर और विकसित दिख रही है. उन्होंने कहा कि अगर मौका मिला तो वह कला और संस्कृति के क्षेत्र में काम करेंगे. 2004 के लोकसभा चुनाव में गोविंदा ने कांग्रेस के टिकट पर मुंबई उत्तर लोकसभा से चुनाव लड़ा था और बीजेपी के वरिष्ठ नेता राम नाईक को हराया था.

गोविंदा ने की सीएम शिंदे और पीएम मोदी की तारीफ

गोविंदा ने कहा, 'मैं एकनाथ शिंदे जी का बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं. मैं 2004 से 2009 तक राजनीति में था और वह 14वीं लोकसभा थी. उसके 14 वर्ष बाद मैं दोबारा यहां आया हूं. इस शहर में जो सपना हम देखा करते थे मुझे लगता है कि एकनाथ शिंदे जी के साथ वह सपना साकार हो सकता है और फिल्मसिटी वर्ल्ड की 'मॉडल सिटी' जैसी तैयार हो सकती है.' पीएम मोदी की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि पिछले 9-10 साल में जो काम हुआ है वह अविश्वसनीय लगता है. 

Advertisement

गोविंदा ने 2009 के लोकसभा चुनाव में न लड़ने का फैसला करते हुए कांग्रेस पार्टी और राजनीति ने नाता तोड़ लिया था. महाराष्ट्र की 48 सीटों के लिए लोकसभा चुनाव 19 अप्रैल से 20 मई के बीच पांच चरणों में होंगे और वोटों की गिनती 4 जून को होगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement