मुंबई: अंधेरी की बहुमंजिला इमारत में लगी आग, 2 लोगों की मौत

मुंबई के अंधेरी(वेस्‍ट) उपनगरीय इलाके की बहुमंजिला इमारत में मंगलवार शाम आग लगने से 2 व्यक्तियों की मौत हो गई और एक व्‍यक्‍त‍ि घायल है. अधिकारी ने बताया कि ऐहतियात के तौर पर चौथी और सातवीं मंजिल को खाली करा लिया गया है.

Advertisement
फोटो-ट्विटर फोटो-ट्विटर

अनुग्रह मिश्र

  • मुंबई,
  • 14 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 1:33 AM IST

मुंबई के अंधेरी(वेस्‍ट) उपनगरीय इलाके में वीरा देसाई रोड स्थित कदम चॉल एसआरए इमारत में मंगलवार शाम आग लगने से दो व्यक्तियों की मौत हो गई और एक व्‍यक्‍त‍ि घायल हो गया.

फायर ब्रिगेड अफसर पीएस रहांगदले ने बताया कि इमारत की 10वीं और 11वीं मंजिल पर आग रात 8:21 के करीब लगी. फ्लैट नम्बर 1001 में तीन व्यक्ति फंसे थे, जिन्‍हें निकाल लिया गया है.  हालांकि, फ्लैट के हॉल में दो जले हुए शव मिले हैं. मृतकों की पहचान अभी की जानी है.

Advertisement

फायर ब्रिगेड अफसर के मुताबिक, आग से 10वीं मंजिल पर फ्लैट नम्बर 1001 और 11वीं मंजिल पर कुछ हिस्से में बिजली के तार, घर के सामान, लकड़ी के फर्नीचर क्षतिग्रस्त हो गए हैं.

अफसर ने बताया कि आग बुझाने के लिए दमकल की पांच गाड़ियां और चार बड़े टैंकर लगाये गए हैं. साथ ही आग पर काबू पाया जा चुका है. आग के कारणों का अभी पता नहीं चला है.

बीएमसी के आपदा प्रबंधन इकाई के एक अधिकारी ने बताया कि ऐहतियात के तौर पर चौथी और सातवीं मंजिल को खाली करा लिया गया है.

जानकारी के मुताबिक, ओबेरॉय टॉवर के नजदीक इस इमारत का निर्माण एक झुग्गी पुनर्वास प्राधिकरण परियोजना के तहत किया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement